Ceasefire in Ukrain: इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह एक दिन दिया है. उन लाखों लोगों के बारे में सोचें जो इस कभी न खत्म होने वाले रक्तपात के समाप्त होने से बच जाएंगे. यह एक बिलकुल नई और बहुत बेहतर दुनिया होगी.
Trending Photos
Russia Ukrain War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन के उस प्रस्ताव पर सहमति जताई है जिसमें रूस की तरफ से युद्धविराम की बात कही गई है. ऐसे में अब लंबे समय से जारी युद्ध में अब एक संभावित विराम की उम्मीद दिखने लगी है. कहा गया है कि जल्द ही दोनों देश बातचीत के टेबल पर होंगे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को 15 मई को इस्तांबुल में यूक्रेन के साथ बिना किसी पूर्व शर्त के सीधी बातचीत का प्रस्ताव रखा है. क्रेमलिन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुतिन ने कहा कि बातचीत का मकसद दीर्घकालिक शांति कायम करना और युद्ध के मूल कारणों का समाधान करना होगा.
ट्रंप क्या बोले इस पर
इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह एक दिन दिया है. उन लाखों लोगों के बारे में सोचें जो इस कभी न खत्म होने वाले रक्तपात के समाप्त होने से बच जाएंगे. यह एक बिलकुल नई और बहुत बेहतर दुनिया होगी. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए दोनों पक्षों के साथ काम करना जारी रखूंगा कि ऐसा हो. अमेरिका इसके बजाय पुनर्निर्माण और व्यापार पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है. आने वाला सप्ताह बहुत बड़ा है!
बिना शर्त युद्धविराम की अपील
असल में अभी हाल ही में यूक्रेन में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. बैठक के बाद चारों नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर 30 दिनों के बिना शर्त युद्धविराम की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि रूस की किसी भी शर्त को स्वीकार करना युद्ध को खींचने और कूटनीति को कमजोर करने के समान होगा.
ट्रंप पहले भी चाहते थे कि राष्ट्रपति पुतिन और जेलेंस्की मिलकर इस युद्ध को खत्म करें. ट्रंप ने इसे एक बेवकूफाना युद्ध करार देते हुए दोनों देशों से शांति बहाल करने का आग्रह किया. दूसरी ओर रूसी रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि यूक्रेनी सैनिकों ने कुर्स्क और बेलगोरोड जैसे सीमावर्ती इलाकों में रूसी सीमा का उल्लंघन करने की कोशिशें तेज कर दी हैं. हालांकि अब सीजफायर पर बात बन गई है.