वीडियो गेम का चलन खूब बढ़ रहा है. सिर्फ भारत में ही नहीं दूसरे देशों में भी. अगर बात चीन की करूं तो इनके एक वीडियो गेम ने सारी हदें पार कर दी हैं. जिसकी वजह से पॉपूलैरिटी तो मिली लेकिन आलोचना के साथ. खैर, अब के वक्त में पॉपूलर वहीं है जो कॉन्ट्रोवर्सी से घिरा है. मेरी ये बात आप समझ ही रहे होंगे. अब बात करते हैं गेम की. ये एक लाइव एक्शन गेम हैं. जिसमें 'रिवेंज ऑन गोल्ड डिगर्स' में खिलाड़ी पुरुष होते हैं, जिन्हें लालची और चालाक महिलाएं पैसों के लिए प्यार में फंसाती हैं.