Ukraine Russia War: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप से करीब एक घंटे तक फोन पर बातचीत की. इस चर्चा में सीजफायर को लेकर बातचीत हुई. इसके बाद वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति के LIVE प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक से फोन घंटी बजी. आइए जानते हैं फोन करने वाले शख्स कौन थे?
Trending Photos
Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. दोनों देश एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं. वहीं, अमेरिका सीजफायर को लेकर मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 90 मिनट तक बातचीत हुई, जिसमें यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा हुई.
इसके एक दिन बाद, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने भी ट्रंप से करीब एक घंटे तक फोन पर बातचीत की. इस चर्चा में सीजफायर और रूस-यूक्रेन जंग को रोकने के तरीकों पर विचार किया गया. इसी बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति के LIVE प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक से फोन घंटी बजी. इसके बाद ये चर्चाएं होने लगी कि आखिर वो कौन शख्स थे, जिन्हें जेलेंस्की ने कुछ देर बाद फोन करने की बात कही.
Zelensky tells Macron to WAIT for call during his chat with journalists
'Can I be back in some minutes, in 15-20 minutes?'
Explains he chats with French Prez on average once per day https://t.co/XinIHFeSNC pic.twitter.com/uxjPCrXcT3
— RT (@RT_com) March 19, 2025
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दिया जवाब
हालांकि, इसका जवाब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही दे दिया. यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों से बात कर रहे थे. वो उनसे रोजाना बात करते हैं. ब्रीफिंग के दौरान टेलीफोन कॉल आने के बाद जेलेंस्की ने कहा, 'हां, मैंने अभी-अभी राष्ट्रपति मैक्रों, इमैनुएल से बात की है. हम अक्सर बहुत बात करते हैं. दिन में एक बार. हमारी बातचीत के बाद, मैं उन्हें वापस कॉल करूंगा.'
पुतिन ने इसपर जताई थी सहमति
वहीं, व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप से हुई बातचीत के दौरान सिर्फ उर्जा ठिकानों पर हमले रोकने पर सहमति दी, लेकिन पूर्ण युद्धविराम के लिए पश्चिमी सैन्य सहायता बंद करने की शर्त रखी. जबकि मंगलवार को ट्रंप और पुतिन के बीच करीब 90 मिनट की लंबी बातचीत में यूक्रेन में ऊर्जा और बुनियादी ढांचे (इंफ्रास्ट्रक्चर) पर हमलों को रोकने पर सहमति जताई थी. साथ ही, पुतिन ने 30 दिन के पूर्ण सीजफायर का सपोर्ट नहीं किया, जिसे अमेरिका लागू करना चाहता है. रूस का कहना है कि वह तभी सीजफायर को पूरी तरह से लागू करेगा जब पश्चिमी देश यूक्रेन को सैन्य सहायता देना पूरी तरह बंद कर देंगे.