Numerology 2024: इन मूलांक वालों की पैसों की टेंशन होगी दूर, जानिए 2 फरवरी का अंक राशिफल
Advertisement
trendingNow12090502

Numerology 2024: इन मूलांक वालों की पैसों की टेंशन होगी दूर, जानिए 2 फरवरी का अंक राशिफल

Numerology 2024: अंक ज्योतिष में अंकों के माध्यम से व्यक्ति के भविष्य को जानने का प्रयास किया जाता है. अंक ज्योतिष में हर अंक का महत्व बताया गया है. जन्मतिथि के आधार पर मूलांक और भाग्यांक की गणना की जाती है. अंक राशिफल के आधार पर जानें कैसा रहेगा आपका दिन.

Numerology 2024: इन मूलांक वालों की पैसों की टेंशन होगी दूर, जानिए 2 फरवरी का अंक राशिफल

नई दिल्ली: Numerology 2024: अंक ज्योतिष में अंकों के माध्यम से व्यक्ति के भविष्य को जानने का प्रयास किया जाता है. यदि किसी व्यक्ति का जन्म 15 फरवरी को हुआ है तो उसकी जन्म की तारीख के अंकों का योग 1+5=6 आता है. तो 6 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा. अंक ज्योतिष में मूलांक से शुभ अंक और शुभ रंग का अनुमान लगाया जाता है. आइए जानते हैं, आपका शुभ अंक और शुभ रंग कौन सा है.

  1. पैसों की टेंशन होगी दूर
  2. आपको किस्मत का साथ मिल सकता है

अंक 1
आज का दिन बहुत खुशियों से भरा रहने वाला है. कार्य जल्दी से संपन्न होगा. धन लाभ के बेहतरीन मौके प्राप्त होंगे. आज का शुभ अंक 22 और शुभ रंग पीला रहेगा.

अंक 2
आज आपको धन लाभ के अच्छे मौके प्राप्त होंगे. नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में शानदार अवसर प्राप्त होंगे. आज का शुभ अंक 15 और शुभ रंग पीला होगा.

अंक 3
आज का दिन मिलाजुला रहेगा. कुछ फैसले आपके पक्ष में आएंगे. कुछ जगहों पर निराशा हाथ लगेगी. आज बच्चों के साथ समय बिताएं. आज का शुभ अंक 3 और शुभ रंग हरा होगा.

अंक 4
आज के दिन बनाई गई योजनाओं पर काम करें. दूसरे लोगों के काम में हस्तक्षेप न करें. इससे आपको नुकसान होगा. आज शुभ अंक 7 और शुभ रंग सफेद होगा.

अंक 5
आज के दिन अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. दूसरे व्यक्ति की भावनाओं को ठेस न पहुंचे. आज शुभ अंक 14 और शुभ रंग लाल होगा.

अंक 6
आज के दिन अच्छे काम करने का प्रयास करें. आज आपको किस्मत का साथ मिल सकता है. आज शुभ अंक 12 और शुभ रंग लाल होगा.

अंक 7
यदि आपके घर में कोई दोष है तो उसे दूर होगा. अपनी कुछ समस्याएं दोस्तों के साथ साझा करें. आज शुभ अंक 10 और शुभ रंग सिल्वर रहेगा.

अंक 8
आज आपको पिछले कुछ दिनों से रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. आज किस्मत का साथ मिल सकता है. आज शुभ अंक 22 और शुभ रंग नारंगी रहेगा.

अंक 9
आज का दिन कोर्ट-कचहरी के मामलों में उलझा रहेगा. कुछ जगहों पर आपको काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है. आज शुभ अंक 12 और शुभ रंग हरा होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

Trending news

;