Masik Shivratri 2024: कब है साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि? जान लें सही तारीख और शुभ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow12578265

Masik Shivratri 2024: कब है साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि? जान लें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

Masik Shivratri 2024 Date: शिव भक्तों को मासिक शिवरात्री का इंतजार रहता है. इस दिन शिव भक्त भगवान शिव और माता पार्वती पूजा करते हैं. इस दिन लोग व्रत भी रखते हैं. व्रत रखने वाले भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है.

Masik Shivratri 2024: कब है साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि? जान लें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली: Masik Shivratri 2024 Date: कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि का व्रत होता है. मासिक शिवरात्रि हर महीने आती है. इस साल की आखिरी शिवरात्रि बेहद करीब है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की लोग पूजा करते हैं, वे व्रत भी रखते हैं. चलिए, जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि कब है?



कब है मासिक शिवरात्रि ? (When is Masik Shivratri)

इस साल मासिक शिवरात्रि का व्रत 29 दिसंबर, 2024 को है. मासिक शिवरात्रि सुबह 3:32 बजे से शुरू होगी. इसका समापन 30 दिसंबर, 2024 को सुबह 04:01 बजे होगा. आइए, मासिक शिवरात्रि पर शुभ मुहूर्त क्या है.



मासिक शिवरात्रि के दिन का शुभ मुहूर्त

मासिक शिवरात्रि पर पूजा का शुभ मुहूर्त- रात्रि 11:56 बजे से रात्रि 12:51 बजे से तक पूजा का शुभ मुहूर्त. पूजा के लिए 55 मिनट की अवधि रहेगी.



मासिक शिवरात्रि का क्या महत्व?

ऐसा माना जाता है मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है. जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा, वे ये व्रत रख सकते हैं. जिनका विवाह हो चुका है, वे भी दांपत्य जीवन में खुशियां पाने के लिए ये व्रत रख सकते हैं. जो लोग आध्यात्मिकता की ओर बढ़ना चाह रहे हैं, वे भी मासिक शिवरात्रि का व्रत रख सकते हैं.



मासिक शिवरात्रि के लिए पूजा विधि

- मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह नहाकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें.

- इसके बाद भगवान सूर्य को जल अर्पित करें, मंदिर को गंगाजल से धो लें.

- फिर शिवजी की पूजा करते हुए उन्हें कच्चा दूध, धतूरा, बेलपत्र, गंगाजल और मिठाई अर्पित करें.

- शिवजी के सामने घी दीया जलाएं. शिव चालीसा का पाठ करें.

- शिवजी के मंत्रों का जप करें, प्रसाद का भोग लगाएं.

- प्रसाद लोगों में वितरित कर दें.

 

  1.  शिवजी के मंत्रों का जप करें
  2. शिवजी प्रसाद का भोग लगाएं

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Meen Varshik Rashifal: मीन को 2025 में धन-संपत्ति मिलेगी या परेशानियां? जानें वार्षिक राशिफल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;