Julana Vidhan Sabha chunav 2024: विनेश फोगाट ने जीता चुनावी अखाड़ा, इतना रहा मार्जिन
Advertisement
trendingNow12463677

Julana Vidhan Sabha chunav 2024: विनेश फोगाट ने जीता चुनावी अखाड़ा, इतना रहा मार्जिन

Julana Vidhan Sabha chunav 2024 Constituency Wise: जुलाना से कांग्रेस ने पहलवान विनेश फोगाट को टिकट दिया, जबकि भाजपा ने कैप्टन योगेश बैरागी पर भरोसा जताया. JJP ने यहां से सीटिंग MLA  अमरजीत ढांडा को टिकट दिया.

Julana Vidhan Sabha chunav 2024: विनेश फोगाट ने जीता चुनावी अखाड़ा, इतना रहा मार्जिन

नई दिल्ली: Vinesh Phogat vs Yogesh Bairagi Julana Haryana Vidhan Sabha chunav 2024 Result:हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. यहां से कांग्रेस ने पहलवान विनेश फोगाट को चुनावी अखाड़े में उतारा. 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां से JJP के अमरजीत सिंह ढांडा विधायक बने थे. JJP ने उन्हें एक बार फिर मौक़ा दिया है. जबकि भाजपा ने यहां से कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दिया है. 

  1. विनेश चुनावी मैदान में
  2. बैरागी से मुकाबला

कौन जीता?

विनेश फोगाट ने 6005 वोटों से योगेश बैरागी को चुनाव हराया है. विनेश पहली बार विधानसभा जाएंगी. 

TAGS

Trending news

;