BJP Manifesto 2024: नई बुलेट ट्रेनें, UCC, 3 करोड़ घर और बुजुर्गों को मुफ्त इलाज... जानें BJP के संकल्प पत्र के बड़े वादे
Advertisement
trendingNow12203427

BJP Manifesto 2024: नई बुलेट ट्रेनें, UCC, 3 करोड़ घर और बुजुर्गों को मुफ्त इलाज... जानें BJP के संकल्प पत्र के बड़े वादे

BJP Manifesto 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार 14 अप्रैल को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इस घोषणा पत्र का नाम 'संकल्प पत्र' रखा है. इसमें आम लोगों से जुड़े कई वादे किए गए हैं. घोषणा पत्र को जारी करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. 

BJP Manifesto 2024: नई बुलेट ट्रेनें, UCC, 3 करोड़ घर और बुजुर्गों को मुफ्त इलाज... जानें BJP के संकल्प पत्र के बड़े वादे

नई दिल्लीः BJP Manifesto 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार 14 अप्रैल को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इस घोषणा पत्र का नाम 'संकल्प पत्र' रखा है. इसमें आम लोगों से जुड़े कई वादे किए गए हैं. घोषणा पत्र को जारी करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. 

  1. दिल्ली पार्टी कार्यालय से जारी हुआ घोषणा पत्र 
  2. BJP के संकल्प पत्र की 10 बड़ी बातें

दिल्ली पार्टी कार्यालय से जारी हुआ घोषणा पत्र 
बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय से जारी किया है. इस दौरान पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वृत मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. बहरहाल, आइए नजर बीजेपी की घोषणा पत्र की दस बड़ी बातों पर डालते हैं. 

BJP के संकल्प पत्र की 10 बड़ी बातें

1. संकल्प पत्र: भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में साल 2025 को 'जनजातीय गौरव वर्ष' के रूप में घोषित करने का ऐलान किया है. 
2. संकल्प पत्र में वन नेशन, वन इलेक्शन और एक सामान्य मतदाता सूची प्रणाली पर जोर दिया गया है. 
3. अगले पांच सालों तक फ्री राशन के साथ जन औषधि केंद्रों पर 80 फीसदी सस्ती दवा मिलेगी. इसके अलावा आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज जारी रहेगा. 
4. पीएम आवास योजना के तहत पूरे देश में और 3 करोड़ घर बनाने की गारंटी.
5. 70 वर्ष की आयु के ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाए.
6. दलहन-तिलहन में किसानों की मदद की जाएगी. मछली पालन करने वालों को मोती की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. नैनो यूरिया के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा. किसान समृद्धि केंद्रों के विस्तार पर जोर दिया है. भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने पर जोर है.
7. महिला खिलाड़ियों के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएंगी. सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति के लिए अभियान चलाया जाएगा. पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ आगे भी जारी रहेगा. बीजेपी राष्ट्रीय सहकारिता नीति लाएगी. देशभर डेयरी सहकारी समितियों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
8. पीएम स्वनिधि योजना का विस्तार किया जाएगा. रेहड़ी-पटरी वालों के 50 हजार रुपये के कर्ज की लिमिट को बढ़ाया जाएगा. इस योजना को गांव-देहात में ले जाया जाएगा.
9. दिव्यांग लोगों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी. ट्रांसजेंडर साथियों को भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाया जाएगा. 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा. 
10. करोड़ों परिवारों का बिजली बिल जीरो करने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर तेजी से काम किया जाएगा. मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने का इरादा.
11. देश में नए सैटेलाइट टाउन बनाए जाएंगे. एविएशन सेक्टर के विस्तार पर जोर दिया जाएगा. वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा. तीन मॉडल देश में चलेंगे- वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत चेयर कार, वंदे भारत मेट्रो.
12. देश में तीन नए बुलेट ट्रेन का विस्तार. उत्तर भारत, दक्षिण भारत और पूर्वी भारत में भी एक-एक बुलेट ट्रेन लाई जाएंगी.
13. पीएम ने कहा कि बीजेपी यूनिफॉर्म सिविल कोड को भी देश में जरूरी समझती है. भ्रष्टाचारियों पर ऐसे ही कार्रवाई आगे होती रहेगी. 

ये भी पढ़ेंः BJP Manifesto Live: बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र, जानें क्या-क्या हैं मोदी की गारंटी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

TAGS

Trending news

;