बॉयफ्रेंड को खाना खिलाती दिखीं जाह्नवी कपूर, देखें Anant Ambani 2nd Pre Wedding की इनसाइड झलकियां
Advertisement
trendingNow12274785

बॉयफ्रेंड को खाना खिलाती दिखीं जाह्नवी कपूर, देखें Anant Ambani 2nd Pre Wedding की इनसाइड झलकियां

Anant Ambani Second Pre Wedding Bash: अनंत अंबानी के दूसरे प्री-वेडिंग की शानदार शुरुआत हो चुकी है. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी से रणवीर सिंह की धांसू फोटोज और खूब मस्ती करती वीडियो एक बाद एक वायरल हो रही हैं. 

 

बॉयफ्रेंड को खाना खिलाती दिखीं जाह्नवी कपूर, देखें Anant Ambani 2nd Pre Wedding की इनसाइड झलकियां

नई दिल्ली: Anant Ambani Second Pre Wedding Bash: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 2nd प्री वेडिंग बेश की कुछ वीडियोज सामने आ रही हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का ये सेकेंड प्री-वेडिंग बैश आलीशान क्रूज पर इटली से फ्रांस के बीच हुआ. अब फंक्शन्स की इनसाइड झलकियां सामने आने लगी हैं जिसमें बॉलीवुड सितारों का धमाल दिखाई दे रहा है.

  1. अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में झूमे फिल्मी सितारे
  2. ईशा अंबानी की भी पहली झलक आई सामने

रणवीर सिंह झूमी अनन्या पांडे 

अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग से सोशल मीडिया पर ढेर सारी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस अनन्या पांडे को गाने 'तेनु लेके मैं जावांगा' पर झूमते देखा जा सकता है.

कियारा आडवानी का क्यूट विडियो 

कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का क्यूट सा वीडियो चिट चैट करते हुए वायरल हुआ है. वीडियो में कियारा और सिद्धार्थ स्टाइलिश लुक में नजर आए. कियारा ने ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस कैरी की तो वहीं कैजुअल लुक में दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा. 

सामने आई राधिका-अनंत की पहली झलक

प्री-वेडिंग से कपल राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की झलक भी देखने को मिली. अनंत अंबानी को ब्लू कर के सी-साइड प्रिंटेड शर्ट में देखा गया. वहीं राधिका मर्चेंट पिंक स्लीव्लेस ड्रेस पहने दिखाई दीं. इस लुक में वे किसी 'बार्बी' जैसी दिख रही थीं.

शिखर पहाड़िया को अपने हाथों से खिलाती दिखीं जाह्नवी

जाह्नवी कपूर भी अनंत अंबानी के सेकेंड प्री-वेडिंग बैश का हिस्सा बनी थीं. ऐसे में एक्ट्रेस का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को अपने हाथों से कुछ खिलाती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें-  नशे की हालत में लड़ती-भिड़ती नजर आईं Raveena Tandon, एक्ट्रेस पर महिलाओं ने लगाया मारपीट आरोप

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;