Hamare Baarah: फिल्म को मिल रही नफरत पर अन्नू कपूर का बड़ा बयान, बोले- 'इन धमकियों से...'
Advertisement
trendingNow12273701

Hamare Baarah: फिल्म को मिल रही नफरत पर अन्नू कपूर का बड़ा बयान, बोले- 'इन धमकियों से...'

Hamare Baarah: अन्नू कपूर और 'हमारे बारह' फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है. ऐसे में अब एक्टर ने प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा बयान दिया है.

Hamare Baarah: फिल्म को मिल रही नफरत पर अन्नू कपूर का बड़ा बयान, बोले- 'इन धमकियों से...'

नई दिल्ली: दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर ने अपनी अदाकारी के दम पर हमेशा ही साबित किया है कि वह किसी भी तरह की भूमिका में खुद को ढाल सकते हैं. फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म 'हम दो हमारे बारह' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का पोस्टर और टीजर की रिलीज के बाद से ही इसकी पूरी स्टार कास्ट को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म में इस्लामोफोबिया को बढ़ावा दिया गया है.

  1. अन्नू कपूर ने कही बड़ी बात
  2. धमकियों से घबरा गई थी पत्नी 

पुलिस सुरक्षा की मांग की

जान से मारने की धमकी मिलने के बाद फिल्म की पूरी टीम ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और कास्ट के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की गई. हालांकि, अब अन्नू कपूर ने इस धमकियों पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. उनका कहना है कि वह इस तरह की धमकियों से बिल्कुल नहीं डरते.

सोशळ मीडिया पर फैला रहे नफरत

हाल ही में एक मीडिया हाउस संग बातचीत में अन्नू कपूर ने कहा, 'हमारी इस फिल्म के लेखक भी मुस्लिम हैं. वह इस स्थिति से अब बहुत परेशान हैं. पुलिस को फिल्म की सभी कलाकारों के घर जाना पड़ा, क्योंकि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी. कुछ कट्टरपंथी सोशल मीडिया पर फिल्म का विरोध कर नफरत फैला रहे हैं. एहतियात के तौर पर हमें पुलिस को सूचित करना पड़ा.'

फालतू धमकियों से नहीं लगता डर

अन्नू कपूर ने कहा, 'मैं इस तरह की फालतू धमकियों से नहीं डरता. क्योंकि जब मेरा जाने का वक्त होगा तो कोई मुझे नहीं रोक पाएगा और जब तक वक्त नहीं आएगा तब तक कोई कुछ कर नहीं पाएगा. हालांकि, जब इन धमकियों के बारे में मेरी पत्नी को पता चला तो वह थोड़ी घबरा जरूर गई थीं.'

नहीं देखते कोई फिल्म

अन्नू कपूर ने आगे कहा कि वह फिल्मों में काम सिर्फ पैसे कमाने के लिए करते हैं. उन्हें फिल्में, टीवी या ओटीटी देखना पसंद नहीं है. एक्टर ने कहा, 'हालांकि, मैं चोरी नहीं करूंगा या अवैध रूप से कुछ नहीं करूंगा. या मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जो देश के खिलाफ हो. मैंने अब तक किसी फिल्म का टीजर नहीं देखा, स्क्रीनिंग पर जाना दूर की बात है.'

ये भी पढ़ें- Anupamaa 1 June Spoiler: डिम्पी की शादी में होंगे कई धमाके, तोषू फिर करेगा किंजल से बहस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;