Dilip Joshi: क्या सच में हुई है जेठालाल और प्रोड्यूसर असित मोदी की लड़ाई? भिड़े ने खोल दी सारी सच्चाई
Advertisement
trendingNow12520105

Dilip Joshi: क्या सच में हुई है जेठालाल और प्रोड्यूसर असित मोदी की लड़ाई? भिड़े ने खोल दी सारी सच्चाई

Dilip Joshi Fight Truth: लड़ाई तब हुई, जब दिलीप ने कुछ दिनों की छुट्टी मांगी तो असित ने बातचीत टाल दी, जिससे अभिनेता नाराज हो गए. घटना कुश शाह (गोली नामक कलाकार, जो शो छोड़कर जा चुके हैं) की शूटिंग के आखिरी दिन हुई.

Dilip Joshi: क्या सच में हुई है जेठालाल और प्रोड्यूसर असित मोदी की लड़ाई? भिड़े ने खोल दी सारी सच्चाई

Bhide on Jethalal Fight: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की भूमिका निभाने के लिए मशहूर अभिनेता दिलीप जोशी के साथ शो के सेट पर एक अप्रिय घटना घटी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिलीप जोशी का शो के निर्माता असित कुमार मोदी के साथ बहुत बड़ा विवाद हुआ. बताया गया कि यह घटना अगस्त में दिलीप के कुछ दिनों की छुट्टी लेने के अनुरोध को लेकर हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार, यह विवाद इतना बढ़ गया कि यह हाथापाई में बदल गया. हालांकि, झगड़े को लेकर शो के अन्य कलाकारों से पूछा गया तो उन्होंने इस खबर का खंडन कर दिया.

  1. सेट पर अन्य कलाकारों ने क्या कहा?
  2. जेठालाल और असित कुमार मोदी की चर्चा में

रिपोर्ट के अनुसार जब दिलीप ने कुछ दिनों की छुट्टी मांगी तो असित ने बातचीत टाल दी, जिससे अभिनेता नाराज हो गए. घटना कुश शाह (गोली नामक कलाकार, जो शो छोड़कर जा चुके हैं) की शूटिंग के आखिरी दिन हुई. गुस्साए दिलीप जोशी ने असित कुमार का कॉलर पकड़ लिया और शो छोड़ने की धमकी भी दी. बाद में असित मोदी ने उन्हें शांत करने की कोशिश की. लेख में यह भी कहा गया है कि दिलीप और असित के बीच अक्सर सेट पर तीखी बहस होती है.

कलाकारों के लड़ाई पर रिएक्शन
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जब इस झगड़े की रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए अमित भट्ट से संपर्क किया गया तो उन्होंने इसे नकारते हुए कहा, 'नहीं यार.'

भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर ने भी कहा, 'क्या बकवास है? ये अफवाहें किसने फैलाईं? हम सभी बिल्कुल शांति और खुशी से शूटिंग कर रहे हैं.'

यह पहली बार नहीं है जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता और अभिनेताओं के बीच समस्याओं की खबरें सामने आई हैं. पिछले साल अभिनेत्रियों जेनिफर मिस्त्री, गुरुचरण सिंह, मोनिका भदौरिया और शैलेश लोढ़ा ने भी शो के निर्माता और अन्य यूनिट सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए थे.

ये भी पढ़ें- कौन हैं TMKOC के प्रोड्यूसर असित मोदी? जिनकी आए दिन होती रहती है शो के किरदारों से लड़ाई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;