Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: बिहार की मनीषा रानी ने अपने नाम की ट्रॉफी, फिनाले से पहले ही लीक हो गया विनर का वीडियो
Advertisement
trendingNow12138923

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: बिहार की मनीषा रानी ने अपने नाम की ट्रॉफी, फिनाले से पहले ही लीक हो गया विनर का वीडियो

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: बिहार की रहने वाली मनीषा रानी ने 'झलक दिखला जा के सीजन 11' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. हालांकि, अब तक फिनाले एपिसोड का टेलीकास्ट नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले ही ट्रॉफी के साथ मनीषा के वीडियोज वायरल होने लगे हैं.

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: बिहार की मनीषा रानी ने अपने नाम की ट्रॉफी, फिनाले से पहले ही लीक हो गया विनर का वीडियो

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा के सीजन 11' को अपना विनर मिल चुका है. हालांकि, फिलहाल फिनाले एपिसोड का अब तक टीवी पर टेलीकास्ट नहीं हुआ है, लेकिन विनर का नाम सामने आ चुका है. दरअसल सोशल मीडिया इन्‍फ्लूएंसर मनीषा रानी ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. ट्रॉफी के साथ उनके कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगे हैं.

  1. मनीषा रानी ने जीती ट्रॉफी
  2. 30 लाख रुपये मिली मनी

वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट थीं मनीषा रानी

बता दें कि मनीषा रानी ने वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री की थी. हालांकि, उन्होंने अपनी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस और मजेदार कॉमिक अंदाज से न सिर्फ दर्शकों को, बल्कि जजेज और शो में आने वाले हर गेस्ट को अपना दीवाना बना दिया. मनीषा की एंट्री के बाद से ही शो की टीआरपी में भी चार चांद लग गए थे. ऐसे में ट्रॉफी जीतना मनीषा डिजर्व भी करती थीं.

30 लाख रुपये मिली कैश प्राइम मनी

मनीषा को विजेता की ट्रॉफी के अलावा 30 लाख रुपये का चेक भी मिला है. वहीं, उनके उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को 10 लाख रुपये मिले. दोनों ने यस द्वीप, अबू धाबी की यात्रा का टिकट भी जीता.

बता दें कि फिनाले एपिसोड में 'मर्डर मुबारक' की स्टार कास्ट सारा अली खान, विजय वर्मा और संजय कपूर भी मौजूद थे, जिन्होंने कंटेस्टेंट्स और जजेज के साथ मिलकर खूब धमाल मचाया.

टॉप 3 में पहुंचे ये कंटेंस्टेंट

गौरतलब है कि टॉप 5 फाइनलिस्ट में मनीषा रानी, ​​शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, अद्रिजा सिन्हा और श्रीराम चंद्रा अपनी जगह बनाने में सफल रहे. वहीं. मनीषा, शोएब और अद्रिजा टॉप 3 में अपनी जगह बना पाए. मनीषा का शो में अपनी लास्ट परफॉर्मेंस 'ठुमकेश्‍वरी', 'डू यू लव मी', 'परम सुंदरी' और 'सामी सामी' ट्रैक पर दी.

तीनों ने किया जबरदस्त परफॉर्म

दूसरी ओर शोएब इब्राहिम ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के गाने 'जिंदा बंदा' पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. इसके बाद उन्होंने 'बादशाह ओ बादशाह' गाना गाया, जो 1999 में अब्बास-मस्तान की फिल्म 'बादशाह' में शाहरुख खान और ट्विंकल खन्ना पर फिल्माया गया था. वहीं, अद्रिजा ने 'छम्मक छल्लो', 'नदिया के पार' और 'मूव योर बॉडी' के संगीत पर कोरियोग्राफ की गई अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता.

बिहार की मनीषा हुईं जजेज की आभारी

बिहार के मुंगेर से आने वाली मनीषा ने अपनी जीत को एक सपना के सच होना बताया है. उन्होंने कहा, 'मैं जजेज और दर्शकों के प्यार, समर्थन और प्रोत्साहन की आभारी हूं. मुझे पता था कि यह अनुभव मेरे जीवन को बदल देगा और यह वास्तव में बदल गया है. एक वाइल्डकार्ड प्रविष्टि के रूप में मुझे खुद को साबित करने के लिए दोगुनी मेहनत करनी पड़ी और मेरा हर पल उत्साह से भरा रहा है और एक नर्तकी के रूप में मेरा विकास हुआ है.'

लॉकडाउन में छाई थीं मनीषा

मनीषा कोविड लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर अपने डांस रीलों से उभरीं. वह इससे पहले 'बिग बॉस ओटीटी 2' में सेकेंड रनर-अप रह चुकी हैं. मनीषा ने अपने कोरियोग्राफर आशुतोष के प्रति आभार जताते हुए कहा, 'वह बहुत समझदार रहे हैं और हर हफ्ते, उन्होंने मुझे अपने क्षितिज को व्यापक बनाने और मेरी नृत्य क्षमताओं के नए पहलुओं की खोज करने के लिए प्रेरित किया है. यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, यह उन सभी की है, जिन्होंने मुझमें विश्‍वास किया और मेरा समर्थन किया.' वहीं शो के तीनों जजेज मलाइका अरोड़ा, अरशद वारसी और फराह खान ने मनीषा को जीत की बधाई दी.

ये भी पढ़ें- Surbhi Chandna Wedding: बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग सुरभि चंदना ने लिए सात फेरे, शादी की फोटोज आईं सामने

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;