'औकात से ज्यादा नहीं लेता फीस, फिर भी प्रोड्यूसर्स को...', John Abraham ने किया बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow12378744

'औकात से ज्यादा नहीं लेता फीस, फिर भी प्रोड्यूसर्स को...', John Abraham ने किया बड़ा खुलासा

John Abraham: जॉन अब्राहम का खुद का प्रोडक्शन हाउस है और कई फिल्में भी प्रोड्यूस कर चुके हैं. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया कि प्रोड्यूसर्स उनके मैसेजेस को आज भी इग्नोर कर देते हैं...

'औकात से ज्यादा नहीं लेता फीस, फिर भी प्रोड्यूसर्स को...', John Abraham ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली:John Abraham: बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम पिछले दो दशक से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. वह बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं. हाल ही में जॉन अब्राहम ने बताया कि आज भी मेकर्स उन पर और उनकी फिल्ममेकिंग पर यकीन नहीं करते हैं. एक्टर को आज भी अपनी फिल्मों के सपोर्ट के लिए स्ट्रगल करना पड़ता है.

  1. जॉन अब्राहम का छलका दर्द
  2. 'इतने सालों में अब भी नहीं प्रोड्यूसर्स को भरोसा'

जॉन अब्राहम ने खोले राज

रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्टर पर जॉन अब्राहम ने खुलकर बात की है. एक्टर ने कहा कि ‘मैंने विक्की डोनर को प्रोड्यूस किया था. मद्रास कैफे, बाटला हाउस जैसी फिल्में भी बनाई, लेकिन आज भी मुझे स्टूडियो के चीफ को यह यकीन कराना पड़ता है कि यह एक अलग और अच्छी फिल्म होगी. प्लीज मेरी फिल्म में इनवेस्ट करिए. आज भी वे मुझ पर 100 फीसदी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं.  मुझसे कहा जाता है कि बजट बहुत ज्यादा है.’

‘औकात’ से ज्यादा नहीं लेता फीस

जॉन अब्राहम ने अपनी फीस को लेकर भी खुलासा किया. उन्होंने बताया, ‘एक एक्टर के तौर पर मेरी फीस फिल्म पर बोझ नहीं बनती है. मुझे लगता है कि अगर फिल्म पैसा कमाती है, तो मैं भी कमाऊंगा. मैं फिल्म पर किसी तरह का दवाब नहीं डालता हूं. तो मेरी जो औकात है, जो मेरा स्टैंडर्ड है, मैं उसी के हिसाब से फिल्में बनाता हूं. मुझे अपने कॉन्टेंट पर गर्व महसूस होता है.’ 

प्रोड्यूसर्स मैसेजेस कर देते हैं इग्नोर

जॉन अब्राहम ने खुलासा किया कि स्टूडियो वाले अक्सर उन्हें इग्नोर कर देते हैं.  एक्टर ने कहा कि, ‘मैं व्हाट्सएप यूज नहीं करता हूं. अगर मैं एसएमएस भेजता हूं, तो वे मुझे आंसर नहीं करते हैं. मैंने एक स्टूडियो चीफ को मैसेज किया था और उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे बताएंगे. 4-5 महीने बीत गए, लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं दिया. इन सब चीजों का मुझे बुरा नहीं लगता है, लेकिन मैं कम से एक रिप्लाई तो डिजर्व करता हूं.’ एक्टर ने कहा कि अगर लोग मुझ पर भरोसा करेंगे तो मैं इंडियन सिनेमा को थोड़ा बदलना करने की कोशिश करूंगा.  

ये भी पढ़ें- Suniel Shetty Birthday: जिस बिल्डिंग में कभी पिता करते थे साफ सफाई, आज उसी के मालिक है सुनील शेट्टी, ऐसे बने बॉलीवुड के एक्शन हीरो

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;