Oscar Awards 2024: भारत में कब और कहां देख सकेंगे ऑस्कर 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग? यहां पढ़िए डिटेल्स
Advertisement
trendingNow12144139

Oscar Awards 2024: भारत में कब और कहां देख सकेंगे ऑस्कर 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग? यहां पढ़िए डिटेल्स

Oscar Awards 2024: ऑस्कर 2024 के लिए इंतजार की घड़िया जल्द ही खत्म होने वाली है. महज 4 दिन के अंतराल पर यानी 10 मार्च को विनर्स की अनाउसमेंट होने वाली है. आइए जानते हैं कि आप इंडिया में इसे कब और कहां देख सकते हैं.

 

Oscar Awards 2024: भारत में कब और कहां देख सकेंगे ऑस्कर 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग? यहां पढ़िए डिटेल्स

नई दिल्ली: Oscar Awards 2024: दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar 2024) पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. दर्शकों के बीच इस अवॉर्ड फंक्शन को लेकर खासी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. इस साल के एकेडमी अवॉर्ड्स की घोषणा बस कुछ ही दिन में होने वाली है. 10 मार्च की रात को अमेरिका में 96वें एकेडमी अवॉर्ड की घोषणा होगी. वहीं, भारत में आप ऑस्कर का सीधा प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं, चलिए आपको बताते हैं.

  1. भारत में कब और कहां देख सकेंगे ऑस्कर
  2. तीन राउंड में प्रेजेंट होगा ऑस्कर अवॉर्ड

 

कहां आयोजन होगा इस साल का ऑस्कर अवॉर्ड?

इस बार ऑस्कर 2024 का आयोजन कैलिफॉर्निया के डॉल्बी थिएटर में होने वाला है. यह अवॉर्ड शो 10 मार्च को वहां होगा, जिसके होस्ट जिमी किमेल होंगे. 10 मार्च को पहले रेड कार्पेट सेरेमनी होगी फिर विनर्स के नाम अनाउंस किए जाएंगे. इसके अलावा प्रेजेंटर्स के नाम भी अनाउंस किए जाएंगे. 

भारत में कब और कहां देख सकेंगे ऑस्कर?

10 मार्च को कैलिफॉर्निया में आयोजित होने के बाद भारत में आप इस शो को सोमवार 11 मार्च को देख सकेंगे. भारत में शो सुबह 4 बजे से शुरू होगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसका सीधा प्रसारण होगा.

तीन राउंड में प्रेजेंट होगा ऑस्कर अवॉर्ड

ऑस्कर अवॉर्ड्स तीन राउंड में पूरे किए जाएंगे. इसके लिए प्रेजेंटर्स को भी तीन राउंड में डिवाइड किया गया है. पहले सेट में मिशेल फीफर, जैंडेया, निकोलस केज, अल पचिनो, महेरशला अली, ब्रेंडन फ्रेजर, जेमी ली कर्टिस, मैथ्यू मैक्कनौगी, जेसिका लांग, लुपिता न्योंगो, के ह्वी क्वान, मिशेल येओह और सैम रॉकवेल शामिल हैं. वहीं, दूसरे सेट के लिए क्रिस हेम्सवर्थ, ड्वेन जॉनसन, रेगिना किंग, जेनिफर लॉरेंस, रीटा मॉरिनो, जॉन मुली का नाम शामिल है. एमिली ब्लंट, सिंथिया एरियो, अमेरिका फेरारा, रायन गॉसलिंग, एरियाना ग्रांड, बेन किंग्सले तीसरे राउंड के प्रेजेंटर होंगे. 

'ओपेनहाइमर' को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

इस साल दिए जाने वाले ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन्स की घोषणा 23 जनवरी को कर दी गई थी. सबसे ज्यादा नॉमिनेशन 'ओपेनहाइमर' को मिले हैं. इस फिल्म को कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. इसके अलावा 'बार्बी', 'पुअर थिंग्स', 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' सहित कई और फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है. इसके अलावा भारतीय मूल की कैनेडियन फिल्ममेकर निशा पाहुजा की 'टू किल ए टाइगर' को भी नॉमिनेट किया गया है.

ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor के फैंस को खास तोहफा, Jr NTR के अलावा इस साउथ के एक्टर के साथ आएंगी नजर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;