Poacher में फील्ड डायरेक्टर की भूमिका रहे हैं दिब्येंदु भट्टाचार्य, बोले- 'मुझे 'गिरगिट' बनना पसंद है, जो किरदार...'
Advertisement
trendingNow12112296

Poacher में फील्ड डायरेक्टर की भूमिका रहे हैं दिब्येंदु भट्टाचार्य, बोले- 'मुझे 'गिरगिट' बनना पसंद है, जो किरदार...'

Poacher: एमी अवॉर्ड विनर रिची मेहता के निर्देशन में बनी इनवेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर सीरीज 'पोचर' ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है. इसी बीच एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान कुछ ऐसा कह दिया है जिसने ध्यान खींच लिया है. 
 

Poacher में फील्ड डायरेक्टर की भूमिका रहे हैं दिब्येंदु भट्टाचार्य, बोले- 'मुझे 'गिरगिट' बनना पसंद है, जो किरदार...'

नई दिल्ली: Poacher: अपकमिंग स्ट्रीमिंग सीरीज 'पोचर' में केरल वन विभाग के एक फील्ड डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य ने कहा है कि एक अभिनेता के रूप में, वह एक गिरगिट बनना पसंद करते हैं और चुनौती के रूप में सामने आने वाले किसी भी किरदार को निभाना पसंद करते हैं.

  1. 'पोचर' में निभाएंगे फील्ड डायरेक्टर की भूमिका दिब्येंदु भट्टाचार्य 
  2. ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर ने कही चौंका देने वाली बात

मुझे गिरगिट बनना पसंद है- दिब्येंदु भट्टाचार्य 

एक्टर ने मुंबई में शो के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे गिरगिट बनना पसंद है, जो किसी भी किरदार में आसानी से रंग बदल सकता है. मैं अलग-अलग तरह के किरदार निभाने का प्रयास करता हूं.'
'पोचर' लगातार हाथियों की निर्दयी हत्याओं की मामलों की झलक पेश करता है. इसे अंतर्राष्ट्रीय एमी विजेता फिल्म निर्माता रिची मेहता द्वारा निर्मित और निर्देशित किया गया है. सीरीज के आठ पार्ट हैं, जिसमें निमिषा सजयन और रोशन मैथ्यू भी हैं. यह भारतीय इतिहास में हाथी दांत के अवैध शिकार के सबसे बड़े गिरोह का पर्दाफाश करता है.

एक्टर का काम समाज में लाता है बदलाव 

दिब्येंदु ने बताया कि कैसे एक्टिंग का प्रोफेशन और क्राफ्ट उन्हें कई जीवन जीने की अनुमति देता है और कैसे उनका काम समाज में बदलाव ला सकता है. उन्होंने आगे कहा, 'मैं एक कार्यकर्ता नहीं हूं, लेकिन मैं एक उद्देश्य के लिए समाज में योगदान करना चाहता हूं और मेरा पेशा मुझे एक अच्छे कारण में योगदान करने की अनुमति देता है, उदाहरण के लिए 'पोचर'. यह शो बड़ी संख्या में दर्शकों को एक खास मैसेज भेजता है और उन्हें किसी घटना के बारे में जागरूक करता है.'

कमाल की है शो की कहनी

यह क्राइम सीरीज मुख्य रूप से मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में है और 23 फरवरी को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर इसका प्रीमियर किया जाने वाला है. पोचर सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरीज है. ट्रेलर के अनुसार, 90 के दशक की शुरुआत में केरल में हाथियों की निर्मम और लगातार हो रही हत्या की कहानी इस सीरीज में देखने को मिलने वाली है. आलिया भट्ट अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'इटरनल सनशाइन' के जरिए बतौर एग्जीक्यूटिव इस सीरीज का हिस्सा बनी हैं. इस बात की जानकारी खुद आलिया ने शेयर की थी.

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik: वैलेंटाइन डे पर जुड़वा बेटियों संग घूमने निकलीं रुबीना दिलैक, पति और सास भी आए साथ नजर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;