Mahadev Online Betting App Case: साहिल खान ने किया बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख, FIR रद्द करने की मांग
Advertisement
trendingNow12024084

Mahadev Online Betting App Case: साहिल खान ने किया बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख, FIR रद्द करने की मांग

Mahadev Online Betting App Case: बॉलीवुड एक्टर साहिल खान ने महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़े मामले में उनके खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की है. एक्टर ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. 

 

Mahadev Online Betting App Case: साहिल खान ने किया बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख, FIR रद्द करने की मांग

नई दिल्ली: एक्टर साहिल खान ने महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़े एक मामले में उनके खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. खबरों के अनुसार ऑनलाइन सट्टेबाजी एप मामले में साहिल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई थी. याचिका खारिज होने के बाद एक्टर ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया. 

  1. साहिल खान ने किया बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख 
  2. साहिल ने हाईकोर्ट में FIR रद्द करने की मांग 

मामले को बताया गलत 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता से जुड़े इस मामले की सुनवाई अगले साल होगी. साहिल ने पुलिस कार्रवाई और जांच पर रोक लगाने की मांग की है. साहिल ने अपनी याचिका में कहा है वो कभी भी किसी भी तरह के सट्टेबाजी एप पर नहीं थे. उन्होंने FIR के गलत करार दिया है. यह मामला महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़ा है. 

बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख 
साहिल खान ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप लायन बुक में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इस महादेव एप्लिकेशन से जुड़ा हुआ माना जा रहा है. इस मामले की सुनवाई फरवरी 2024 में होगी. 

सुनवाई पर रोक लगाने की मांग 
रिपोर्ट के अनुसार साहिल खान ने अगले साल 2024 की शुरुआत में अपने खिलाफ चांज पर रोक लगाने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने पुलिस द्वारा की जाने वाली दंडात्मक काईरवाई पर भी रोक लगाने की मांग की है. 

ये भी पढ़ें- Isha Talwar Bday Special: 'मिर्जापुर' की माधुरी ने सिर्फ 13 साल की उम्र में इस फिल्म में काम, आज करोड़ो रुपये की हैं मालकिन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;