Ishq Vishk: अमृता राव के होते थे सेट पर 'नखरे'! शहनाज ट्रेजरी ने ताजा की 21 साल पुरानी यादें
Advertisement
trendingNow12299412

Ishq Vishk: अमृता राव के होते थे सेट पर 'नखरे'! शहनाज ट्रेजरी ने ताजा की 21 साल पुरानी यादें

Ishq Vishk: जल्द ही दर्शकों के बीच 'इश्क विश्क रीबाउंड' रिलीज होने के लिए तैयार है. ऐसे में लोगों के जहन में शाहिद कपूर की 'इश्क विश्क' की यादें ताजा होने लगी हैं. इसी बीच अब फिल्म की मुख्य एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरी भी पुरानी यादों में डूबी नजर आईं.

Ishq Vishk: अमृता राव के होते थे सेट पर 'नखरे'! शहनाज ट्रेजरी ने ताजा की 21 साल पुरानी यादें

नई दिल्ली: शाहिद कपूर, अमृता राव और शहनाज ट्रेजरी की 21 साल पहले आई फिल्म 'इश्क विश्क' ने दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाया था. इस ट्रायएंगल लव स्टोरी को जितनी बार भी देखो लोग कभी बोर नहीं होते. फिल्म के गानों से लेकर इसकी स्टोरी और कलाकारों की एक्टिंग को लोगों का भरपूर प्यार मिला था. हालांकि, अब 'इश्क विश्क रीबाउंड' के कारण एक बार फिर से पुरानी फिल्म की यादें ताजा हो गई हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन की कजिल पश्मिना रोशन, जिबरान खान, रोहित सरफ और नैला ग्रेवाल जैसे सितारे लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसी बीच हाल ही में शहनाज ने 'इश्क विश्क' के सेट से दिलचस्प यादें शेयर की हैं.

  1. शहनाज ने सुनाया किस्सा
  2. अमृता संग नहीं थी दोस्ती

अमृता और शहनाज की नहीं बनती

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने बताया कि 'इश्क विश्क' की शूटिंग के दौरान उनकी और अमृता राव की बिल्कुल नहीं बनती थी. शहनाज से जब 'इश्क विश्क रीबाउंड' पर चर्चा की गई तो वह अपनी फिल्म की यादों में खो गईं. उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि मैंने 'इश्क विश्क' की. ये बस हो गई. इस फिल्म को बेहद पसंद किया गया और जबरदस्त सफलता हासिल हुई. मैं जहां भी जाती थी लोग मुझे सिर्फ इसी फिल्म पर चर्चा करते थे.'

लोगों को बेहद पसंद है फिल्म

शहनाज ने आगे कहा, 'लोग मुझसे कहते थे कि उन्होंने 50-55 बार इस फिल्म को देखा है, वहीं, मैंने तो यह फिल्म बस 2 बार ही देखी. इसमें काम करने का अनुभव बहुत खट्टा-मीठा रहा.' एक्ट्रेस ने शाहिद के साथ बिताए अपने पलों को याद किया. वहीं, शहनाज ने बताया कि अमृता के साथ सेट पर उनकी कुछ खास नहीं बनती थी. शहनाज ने कहा, 'अमृता के साथ खास यादें नही हैं. मुझे लगता है कि हम कुछ खास बना नहीं पाए.'

शहनाज ने याद किए अमृता संग बिताए पल

शहनाज ने अमृता से जुड़ी अपनी याद को ताजा करते हुए कहा, 'हम केपटाउन में एक गाने के लिए शूटिंग कर रहे थे. डांस डायरेक्टर हमें समझा रहे थे कि हमें क्या करना है. मैं स्टेप्स करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अमृता कहतीं 'मैं कर सकती हूं ये, मुझे करने दो.' उनके बारे में मुझे यह अच्छी तरह याद है.' एक्ट्रेस ने कहा इसके अलावा वो सीन बहुत मजेदार शूट हुआ जब अमृता के पास जाकर कहती हूं, 'तुम मेरे बॉयफ्रेंड के साथ क्या कर रही हो.'

21 जून को रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है 'इश्क विश्क' के निर्देशन की कमान केन घोष ने संभाली थी. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. अब उम्मीद की जा रही है कि 'इश्क विश्क रीबाउंड' भी वैसा ही जादू चला पाएगी. बता ये कि यह फिल्म 21 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa 19 June Spoiler: वनराज को होगा अपनी गलती का एहसास, अधिक उड़ाएगा पाखी के होश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;