यूपीए Vs एनडीए... किसकी सरकार में ED ने की ज्यादा छापेमारी? रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow12208705

यूपीए Vs एनडीए... किसकी सरकार में ED ने की ज्यादा छापेमारी? रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ED Raids in NDA and UPA: रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस सरकार के मुकाबले भाजपा सरकार में ईडी ने 86 गुना ज्यादा छापेमारी की है. ईडी ने 25 गुना ज्यादा संपत्ति जब्त की है.

यूपीए Vs एनडीए... किसकी सरकार में ED ने की ज्यादा छापेमारी? रिपोर्ट में हुआ खुलासा

नई दिल्ली: ED Raids in NDA and UPA: देश में अक्सर एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठता रहा है. कांग्रेस भाजपा पर यह आरोप लगाती रही है कि सत्ता में रहते हुए मोदी सरकार ने ED का गलत इस्तेमाल किया है. हालांकि, इसका फिलहाल कोई आधार नहीं है कि किस सरकार में ED का गतल इस्तेमाल हुआ. लेकिन यह तुलना सामने आई है कि किस सरकार में ED ज्यादा एक्टिव रही है. हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते 10 साल में (केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय) ED की कार्रवाई में उछाल आया है. 

  1. तीन गुना अधिक मामले दर्ज हुए
  2. NDA सरकार में ED अधिक एक्टिव

86 गुना बढ़ी ED की छापेमारी
पीटीआई-भाषा के विश्लेषण में सामने आया है कि बीते 10 साल की अवधि में  धन शोधन रोधी कानून (पीएमएलए) के तहत ईडी की छापेमारी 86 गुना बढ़ गई है. 2014 से पहली की UPA सरकार की तुलना में ईडी ने 25 गुना ज्यादा संपत्ति जब्त की है.

3 गुना ज्यादा मामले दर्ज हुए
आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते 10 साल में पीएमएलए कानून के तहत 5,155 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि यूपीए सरकार में 1,797 मामले दर्ज हुए. UPA की तुलना में NDA सरकार में तीन गुना ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. भाजपा सरकार में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7,264 छापेमारी की हैं. UPA सरकार में ईडी ने सिर्फ 84 छापेमारी की थी. भाजपा सरकार में ईडी ने 86 गुना ज्यादा छापेमारी की है. 

जब्त की गई नकदी में भी इजाफा
रिपोर्ट की मानें तो बीते 10 साल में पीएमएलए कानून के तहत ED ने 2,310 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की. जबकि पहले सिर्फ 43 लाख रुपये की नकदी की ही जब्ती हुई. 

ये भी पढ़ें- डकैत पिता की वकील लड़की... चुनाव लड़ रहीं वीरप्पन की बेटी विद्यारानी की क्या कहानी?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;