Lalan Singh Resignation: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा भेजा है. 29 दिसंबर की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह इस्तीफा स्वीकार हो सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: Lalan Singh Resignation: बिहार में सियासत गरमाई हुई है. जदयू (Janta Dal United) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आगामी 29 दिसंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उनका इस्तीफा स्वीकार हो सकता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललन सिंह से लोकसभा चुनाव तक राष्ट्रीय पद पर बने रहने की अपील की थी. लेकिन सूत्रों का कहना है कि ललन ने ये अपील स्वीकार नहीं की.
ललन सिंह के बाद कौन बन सकता है अध्यक्ष?
कयास लगाए जा रहे हैं कि ललन सिंह के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं. यदि किसी कारण से नीतीश अध्यक्ष नहीं बनते हैं, तो अतिपिछड़ा या दलित समाज के किसी व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इसमें रामनाथ ठाकुर और अशोक चौधरी का नाम सबसे आगे है. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अध्यक्ष पद पर चर्चा भी हो सकती है.
सुशील मोदी ने किया था दावा
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने हाल ही में दावा किया था कि ललन सिंह लालू यादव के करीबी हो गए हैं. जदयू उन्हें किसी भी समय राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा सकती है. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि ललन सिंह और नीतीश कुमार के बीच तल्खियां बढ़ रही हैं. पहले ये माना जा रहा था कि ललन सिंह 29 दिसंबर को ही इस्तीफा देंगे, लेकिन उन्होंने बैठक का इंतजार न करते हुए तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दिया.
ये भी पढ़ें- Ayodhya Airport: बदला जा सकता है अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट का नाम, ये हो सकता है नया नाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.