Operation Sindoor: फेक न्यूज का पर्दाफाश, गिराए गए जेट से लेकर मौतों तक...जानें- पाकिस्तान के हर एक दावे की सच्चाई
Advertisement
trendingNow12746866

Operation Sindoor: फेक न्यूज का पर्दाफाश, गिराए गए जेट से लेकर मौतों तक...जानें- पाकिस्तान के हर एक दावे की सच्चाई

India Fact check on pakistan claim: भारत ने बुधवार सुबह ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी शिविरों पर हमला किया गया. जहां इस्लामाबाद ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारी गोलीबारी करना जारी रखा हुआ है. इस बीच भारतीय हमले के बाद सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं की भी बाढ़ आ गई है.

Operation Sindoor: फेक न्यूज का पर्दाफाश, गिराए गए जेट से लेकर मौतों तक...जानें- पाकिस्तान के हर एक दावे की सच्चाई

Pakistan Misinformation Fact Check: भारत ने बुधवार सुबह ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी शिविरों पर हमला किया गया. जहां इस्लामाबाद ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारी गोलीबारी करना जारी रखा हुआ है. इस बीच भारतीय हमले के बाद सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं की भी बाढ़ आ गई है.

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के दो सप्ताह बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर हमले किए. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, बुधवार (7 मई) की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया.

भारत के मिसाइल हमलों ने तीन आतंकी संगठनों - जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन (HM) से जुड़े लक्ष्यों को निशाना बनाया.

दूसरी ओर पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (LoC) पर खतरानाक गोलीबारी की.

ऑपरेशन सिंदूर का पता चलते ही सोशल मीडिया पर भी तमाम तरह की गलत सूचनाएं आने लगीं. कई अकाउंट्स इस हमले से जुड़ी अपुष्ट जानकारी शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आधिकारिक फैक्ट चेकर्स ने फेक बताया है. आइए झूठे दावों पर नजर डालते हैं

क्या भारतीय जेट विमान गिराए गए?
सोशल मीडिया पर एक दुर्घटनाग्रस्त राफेल जेट की तस्वीर सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि हाल ही में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के बहावलपुर के पास जेट को गिराया गया है.

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) द्वारा किए गए फैक्ट चेक के अनुसार, यह 2021 की तस्वीर है जब पंजाब के मोगा जिले में भारतीय वायु सेना (IAF) का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

 

सोशल मीडिया पर एक मिग-29 लड़ाकू विमान की  तस्वीर इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि पाकिस्तान ने भारतीय जेट को गिरा दिया. हालांकि, यह पोस्ट भ्रामक है और फोटो पुरानी है.

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) द्वारा किए गए फैक्ट चेक के अनुसार, यह तस्वीर सितंबर 2024 की है, जिसमें भारतीय वायु सेना (IAF) का मिग-29 लड़ाकू विमान राजस्थान के बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

 

यह भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए मौजूदा हमलों से संबंधित नहीं है.

भारतीय सेना के केंद्रों पर कोई हमला नहीं हुआ
सोशल मीडिया पर कई पोस्ट दावा करते हैं कि पाकिस्तान ने भारत के अंदर 15 स्थानों को निशाना बनाकर भारत के हमलों का जवाब दिया. PIB फैक्ट चेक ने इसे 'फर्जी' करार देते हुए कहा, 'सोशल मीडिया पोस्ट में झूठा दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने भारतीय ब्रिगेड मुख्यालय को नष्ट कर दिया.'

पाकिस्तान समर्थक हैंडल द्वारा यह भी गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है कि पाकिस्तानी वायु सेना ने श्रीनगर एयरबेस पर हमला किया. केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी के अनुसार, वीडियो पुराना है और भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है.

 

यह क्लिप 'पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में वर्ष 2024 में हुई सांप्रदायिक झड़पों' से संबंधित है.

NDTV के अनुसार, इन झूठे दावों को साझा करने वाले अकाउंट पाकिस्तान की सैन्य मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) से जुड़े हुए हैं.

क्या पाकिस्तान में नागरिक मारे गए?
पाकिस्तान के ISPR का दावा है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय हमलों में 26 'नागरिक' मारे गए. हालांकि, भारत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसने पड़ोसी देश में केवल आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया है.

सरकार ने कहा, 'आतंकवादी ठिकानों को विश्वसनीय खुफिया जानकारी और सीमा पार आतंकवाद में उनकी संलिप्तता के आधार पर चुना गया था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में किसी सैन्य केंद्र को भी निशाना नहीं बनाया गया.'

क्या पाकिस्तान में कोई आतंकी शिविर नहीं है?
पाकिस्तान की पुरानी आदत है कि वह स्वीकार कर लेता है कि वह आतंकवादियों को पनाह देता है, लेकिन बाद में वह यू-टर्न ले लेता है.

स्काई न्यूज पर हाल ही में दिए गए एक साक्षात्कार में, पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार की टिप्पणियों का एंकर याल्दा हकीम (Yalda Hakim) ने कड़ा जवाब दिया.

तरार ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों पर भारत के हमलों की निंदा की और दावा किया कि मिसाइल हमलों में नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया गया.

इस टिप्पणी का तुरंत एंकर ने जवाब दिया. हकीम ने पाकिस्तान के मंत्री से कहा, 'भारतीय सशस्त्र बलों ने कहा है कि उन्होंने केवल आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया, न कि पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को.'

इस पर तरार ने जवाब दिया, 'मैं यह स्पष्ट कर दूं कि पाकिस्तान में कोई आतंकवादी शिविर नहीं है. पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार है. हम आतंकवाद के खिलाफ अग्रिम पंक्ति के देश हैं.'

हकीम ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हालिया बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि उनके देश का आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और धन मुहैया कराने का इतिहास रहा है.

हकीम ने कहा, 'मेरे कार्यक्रम में, एक हफ्ते पहले ही, आपके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया था कि पाकिस्तान की दशकों से देश में आतंकवादी समूहों को धन मुहैया कराने, उनका समर्थन करने और उनका इस्तेमाल करने की नीति रही है.' '2018 में [संयुक्त राज्य अमेरिका] के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता में कटौती की क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान पर दोहरा खेल खेलने का आरोप लगाया था.' तरार ने जवाब दिया, 'पाकिस्तान विश्व शांति की गारंटी है.' तो ऐसे में साफ है पाकिस्तान कब क्या बोलता है वह उसी पर ही खरा नहीं रहता.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
author img
नितिन अरोड़ा

लिखने के शौकीन हैं, पिछले 6 सालों से अधिक समय से मीडिया के कई अलग-अलग संस्थानों में काम कर चुके हैं और फिलहाल Zee News की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं. यहां जनरल न्यूज व नेशनल, इंटरनेशनल खबरों पर एक्सप...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;