Z Morh Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया. बेहद खास ये टनल न सिर्फ टूरिज्म के लिहाज से काफी अहम है, बल्कि यह चीन और पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर भारत की रणनीतिक क्षमताओं को भी बढ़ाएगी.
Trending Photos
नई दिल्लीः Z Morh Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया. बेहद खास ये टनल न सिर्फ टूरिज्म के लिहाज से काफी अहम है, बल्कि यह चीन और पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर भारत की रणनीतिक क्षमताओं को भी बढ़ाएगी.
इससे लद्दाख में चीन सीमा के पास भारतीय सेना की पहुंच आसान हो जाएगी. बर्फबारी के समय रसद और सैन्य सामग्री को एयरफोर्स के विमान से लेकर जाना पड़ता है. अब इस टनल के खुलने से सड़क मार्ग से इसकी आवाजाही हो सकेगी. इससे खर्च भी कम लगेगा. साथ ही पाकिस्तान बॉर्डर पर सियाचिन ग्लेशियर और तुरतुक क्षेत्र में सशस्त्र बलों तक रसद पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन का विकल्प भी मिलेगा.
Views of the tunnel entrance & Sonmarg from the air. pic.twitter.com/yLOvW87JCW
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 11, 2025
जेड मोड़ टनल, जोजिला टनल प्रोजेक्ट का हिस्सा है. ज़ेड-मोड़ टनल सोनमर्ग को पूरे साल कश्मीर के बाकी हिस्सों से जोड़ेगी, जबकि जोजिला टनल सोनमर्ग को लद्दाख में द्रास से जोड़ेगी. जोजिला टनल के दिसंबर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है. इन दोनों टनल को जोड़ने के लिए 18 किमी की सड़क बनाई जाएगी. इससे कारगिल और लेह सहित लद्दाख के रणनीतिक सीमा क्षेत्रों तक हर मौसम में पहुंच मिलेगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस टनल की मदद से सर्दियों में भी लद्दाख तक आवाजाही चालू रखने का लक्ष्य है. इससे श्रीनगर, कारगिल, लेह और द्रास जैसे इलाकों में सुरक्षित संपर्क रहेगा. सीमावर्ती इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी.
जेड मोड़ टनल श्रीनगर को लेह से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-1 पर बनाई गई है. इसे गांदरबल जिले के गगनगीर में थजीवास के नीचे बनाया गया है. इसका एक छोर कंगन कस्बा पर है और दूसरा सोनमर्ग पर है. करीब 2680 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई इस टनल के 4 हिस्से हैं.
जेड मोड़ टनल की खास बात यह है कि इसकी मदद से 3 घंटे का सफर सिर्फ 20 मिनट में हो सकेगा, वो भी बिना कोई टोल दिए. इस टनल से प्रत्येक घंटे अधिकतम 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ लगभग 1 हजार वाहनों की आवाजाही हो सकती है.
यह भी पढ़िएः भारत के 'हवाई कवच' का दुनिया में डंका, एक और देश खरीदने के लिए कर रहा बातचीत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.