Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त है. इस दिन भगवान राम, अयोध्या आ रहे हैं. है. राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. बता दें कि मंदिर में कुल 44 दरवाजे हैं, जिसमें से 14 दरवाजों पर सोने और चांदी की परत चढ़ाई जा रही है. वहीं भगवान श्री राम को भक्त चांदनी में रात में भी निहार सकेंगे. इसके अलावा तुलसीबाड़ी रामघाट पर 22 जनवरी के शुभ अवसर पर त्रेतायुगीन दीपक जलाया जाएगा
Trending Photos
Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त है. इस दिन भगवान राम, अयोध्या आ रहे हैं. हर किसी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है. राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. बता दें कि मंदिर में कुल 44 दरवाजे हैं, जिसमें से 14 दरवाजों पर सोने और चांदी की परत चढ़ाई जा रही है. वहीं भगवान श्री राम को भक्त चांदनी में रात में भी निहार सकेंगे. इसके अलावा तुलसीबाड़ी रामघाट पर 22 जनवरी के शुभ अवसर पर त्रेतायुगीन दीपक जलाया जाएगा,जो दुनिया का सबसे बड़ा दीपक होगा. इस दीपक को प्रज्ज्वलित करने के लिए करीब 21 क्विंटल तेल लगेगा. 28 मीटर व्यास वाले इस दीपक को गिनीज बुक आफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है.