Ram Mandir LIVE Pran Prathishta: अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सात दिनों का अनुष्ठान किया जा रहा है. आज इसका चौथा दिन है. आज गणेशजी आदि स्थापित देवताओं का पूजन, द्वारपालों की ओर से सभी शाखाओं का वेदपरायण, देव प्रबोधन, कुंडपूजन, पंचभूसंस्कार आदि होगा. वैदिक मंत्रों के साथ राम लला औषधाधिवास, केसराधिवास और घृताधिवास किया जाएगा. इसके बाद अरणिमंथन से कुंडों में अग्नि प्रकट की जाएगी.
Trending Photos
नई दिल्लीः Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सात दिनों का अनुष्ठान किया जा रहा है. आज इसका चौथा दिन है. आज गणेशजी आदि स्थापित देवताओं का पूजन, द्वारपालों की ओर से सभी शाखाओं का वेदपरायण, देव प्रबोधन, कुंडपूजन, पंचभूसंस्कार आदि होगा. वैदिक मंत्रों के साथ राम लला औषधाधिवास, केसराधिवास और घृताधिवास किया जाएगा. इसके बाद अरणिमंथन से कुंडों में अग्नि प्रकट की जाएगी.
वहीं राम मंदिर के गर्भगृह में प्रतिमा स्थापित कर दी गई है. 20 जनवरी यानी कल राम लला को वास्तु शांति के बाद सिंहासन में विराजमान किया जाएगा. इसके बाद 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.