IND vs ENG, India Record in T20 World Cup Semifinal and Final: भारत आज रात 8 बजे से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगा. भारतीय टीम ने अब तक टी20 विश्व कप इतिहास में सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर 6 मैच खेले हैं. इनमें भारत का रिकॉर्ड कैसा रहा है और नॉकआउट में भारत के लिए किन खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जानिएः
Trending Photos
नई दिल्लीः IND vs ENG, India Record in T20 World Cup Knockout Matches: भारत और इंग्लैंड के बीच आज रात 8 बजे से गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. साल 2007 की टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए फाइनल में पहुंचने की मंशा के साथ आज मैदान में उतरेगी. भारत ने टी20 विश्व कप में 6 नॉकआउट मैच खेले हैं जिनमें से 3 में जीत मिली है जबकि 3 में हार मिली है.
साल 2007 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में डरबन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 15 रन से हराया था. इसके बाद जोहानसबर्ग में खेले गए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर टी20 विश्व कप 2007 जीता था. इसके बाद भारत टी20 विश्व कप 2014 के सेमीफाइनल में पहुंचा था. मीरपुर में हुए मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था लेकिन फाइनल में भारत को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था.
इसके बाद भारत 2016 के टी20 विश्व कप में भी सेमीफाइनल में पहुंचा था जहां उसे वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था. टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में भी भारत को हार मिली थी तब इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था.
भारत के लिए टी20 विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. विराट ने 4 मैच में 152 के स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं. इसके बाद रोहित शर्मा ने 135 के स्ट्राइक रेट से 6 मैच में 161 रन बनाए हैं. वहीं युवराज सिंह ने 4 मैच में 129 के स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए हैं. युवराज संन्यास ले चुके हैं जबकि विराट और रोहित दोनों मौजूदा टी20 विश्व कप में खेल रहे हैं.
गेंदबाजों की बात करें तो इरफान पठान ने टी20 विश्व कप के 2 नॉकआउट मैच में 5 विकेट चटकाए हैं जबकि अश्विन ने 4 मैच में 4 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं जोगिंदर शर्मा के हिस्से 2 मुकाबलों में दो विकेट आए हैं. लेकिन इन तीनों में से कोई भी टी20 विश्व कप में खेल रही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.