PM Kisan Yojana: क्या पति-पत्नी दोनों को मिल सकती हैं दो-दो हजार रुपयों की किस्तें? जानिए- नया नियम
Advertisement
trendingNow12510257

PM Kisan Yojana: क्या पति-पत्नी दोनों को मिल सकती हैं दो-दो हजार रुपयों की किस्तें? जानिए- नया नियम

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत देश के किसानों को हर साल 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में 6,000 रुपये की सहायता मिलती है.

PM Kisan Yojana: क्या पति-पत्नी दोनों को मिल सकती हैं दो-दो हजार रुपयों की किस्तें? जानिए- नया नियम

PM Kisan Yojana Latest Rule: पिछले कुछ सालों में केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई गई हैं. इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि. इस योजना के तहत आवेदकों को तीन किस्तों में पैसे मिलते हैं. लेकिन अब इस योजना से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

  1. क्या पति-पत्नी दोनों को मिलेंगे 2-2 हजार
  2. घर बैठे ऐसे करें E-KYC

सवाल उठता है कि क्या पति-पत्नी या पिता-पुत्र दोनों पीएम किसान योजना का लाभ ले सकते हैं?

पीएम किसान योजना क्या है?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक है. इस योजना में देश के किसानों को हर साल 2,000 रुपये की तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपये की मदद मिलती है. यह पैसा सरकार सीधा किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती हैं. बता दें कि यह मदद उन किसानों को मिलती है जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है. योजना में जुड़ने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए.

पीएम किसान योजना के नियमों के मुताबिक पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है, इसलिए अब अगली किस्त नए साल 2025 में जारी की जा सकती है.

क्या पति-पत्नी या पिता-पुत्र दोनों PM KISAN योजना का लाभ ले सकते हैं?
PM किसान योजना के नियम के अनुसार, एक परिवार में किसान पति और पत्नी दोनों एक साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. अगर पति-पत्नी दोनों एक साथ इस योजना में आवेदन करते हैं, तो उनमें से किसी एक का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.

चूंकि सरकार के नियमों के मुताबिक परिवार के एक ही सदस्य को पीएम किसान योजना का लाभ मिल सकता है. अगर पति-पत्नी, पिता, पुत्र या परिवार के एक से अधिक सदस्यों को लाभ मिल गया है तो उनसे राशि वसूली जा सकती है. केंद्र सरकार भी कई बार स्पष्ट कर चुकी है कि पीएम किसान योजना का लाभ एक किसान परिवार में एक ही व्यक्ति को दिया जाता है.

घर बैठे कैसे करें E-KYC

-सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.

-'Farmers Corner' सेक्शन में जाकर 'e-KYC' विकल्प पर क्लिक करें.

-अब अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें.

-वेरिफिकेशन के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.

-अब अंत में e-KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए OTP डालकर आगे बढ़ें.

ये भी पढ़ें- 45 दिन तक नहीं देना होगा टोल टैक्स! राज्य सरकार ने लोगों को दी बड़ी राहत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;