क्या चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सत्ता दरक रही है? हर साल अगस्त में होने वाली चीन की सबसे गोपनीय और रहस्यमयी 'बीहादेई मीटिंग' में इस बार जिनपिंग की कुर्सी पर ही चर्चा होने की अटकलें हैं. यह वो मीटिंग है जहां कम्युनिस्ट पार्टी के दिग्गज भविष्य तय करते हैं, और इस बार मुद्दा खुद जिनपिंग हैं. इस खास रिपोर्ट में गहराई से जानिए कि क्या है बीहादेई मीटिंग का रहस्य, जहां चीन की अगली चाल तय होती है? शी जिनपिंग की पकड़ क्यों कमजोर हो रही है? धीमी अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, PLA में असंतोष... क्या जिनपिंग के खिलाफ 'अंदरूनी विद्रोह' की साजिश हो रही है? जिनपिंग को बाहर से चुनौतियां मिल रही हैं. तो क्या शी जिनपिंग अब सिर्फ एक 'कठपुतली' बनकर रह गए हैं? इस बार की बीहादेई मीटिंग से क्या क्रांति निकलेगी और इसका दुनिया पर क्या असर होगा? यह विश्लेषण चीन की आंतरिक राजनीति के उन रहस्यों को खोलता है, जो दुनिया के भविष्य पर सीधा असर डाल सकते हैं.