दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए अब पुराने वाहनों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर अब पूरी तरह से नकेल कसी जा रही है. नई दिल्ली के पंचकुइयां रोड पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है और कई गाड़ियों को पकड़ा भी गया है. दिल्ली सरकार का नया नियम क्या है? कैसे पेट्रोल पंप पर लगे ANPR (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन) कैमरे आपकी गाड़ी की पहचान कर रहे हैं? अगर आपकी गाड़ी भी 10 (डीजल) या 15 (पेट्रोल) साल पुरानी है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. जानिए कैसे इस नए नियम से बचें और अपनी गाड़ी को जब्त होने से कैसे बचाएं.