अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ऐलान ने भारतीय टेक्सटाइल बाजार में भूचाल ला दिया है. बांग्लादेश से आने वाले उत्पादों पर 35% का भारी-भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद भारतीय कपड़ा कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है. यह भारत के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है, जिससे वह अमेरिकी गारमेंट बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकता है. ट्रंप ने बांग्लादेश पर यह टैरिफ क्यों लगाया? यह कब से लागू होगा और इसकी दर क्या है? भारतीय कंपनियों को इससे सीधा फायदा कैसे मिलेगा? बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था पर इसका क्या असर होगा? बांग्लादेश किन बड़े ग्लोबल ब्रांड्स के लिए कपड़े बनाता है? भारत के लिए अमेरिका का मौजूदा टैरिफ कितना है? इस खबर से किन भारतीय कंपनियों के शेयरों में तेजी आई? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानिए, इस बड़े फैसले का पूरा विश्लेषण देखए और ये भी जानें कि यह भारत के लिए कैसे एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है.