Haryana News: महेंद्रगढ़ के नारनौल के ITBP जवान धर्मवीर सिंह की सहारनपुर के पास सड़क हादसे में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. वह मसूरी आईटीबीपी अकादमी से दवाई लाकर लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारी गंभीर रूप से घायल धर्मवीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. धर्मवीर सिंह 2009 से ITBP में थे और 50वीं बटालियन रामगढ़ में तैनात थे. उनके पीछे दो बच्चे और सात माह की गर्भवती पत्नी पिंकी हैं. धर्मवीर के बेटे अंश 13 साल के हैं और बेटी अंशिका 11 साल की. शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ढाणी बास किरारोद लाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. शहीद सम्मान यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और भारत माता के जयकारे लगाए. विधायक ओमप्रकाश यादव सहित प्रशासन के अधिकारी भी अंतिम संस्कार में मौजूद रहे है.