Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित गांधी कॉलोनी में रविवार रात एक पावर हैंडलूम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. रविवार को रात 10:15 बजे फैक्ट्री से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, गली संकरी होने के कारण फायर कर्मियों को दीवार तोड़कर पानी अंदर पहुंचाना पड़ा. आग की वजह से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.आग से कॉलोनी के बिजली के तार भी जल गए, जिससे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.