भारत की राजधानी दिल्ली के इतिहास में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. राजधानी के 160 साल पुराने 'पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन' (दिल्ली जंक्शन) का नाम बदलने की तैयारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर स्टेशन का नाम बदलकर 'महाराजा अग्रसेन' के नाम पर रखने का प्रस्ताव भेजा है. यह प्रस्ताव महाराजा अग्रसेन को एक सच्ची श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से किया गया है. वर्ष 1864 में बने इस ऐतिहासिक स्टेशन के नाम बदलने की खबर पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे गर्व का विषय बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि नाम बदलने के साथ-साथ स्टेशन का विकास और नवीनीकरण भी होना चाहिए. देखिए इस बड़े बदलाव पर दिल्ली की जनता क्या सोचती है.