दिल्ली के टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए एक बड़ी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस वीडियो में देखें कि कैसे एक इमारत के हिस्से के ढहने की स्थिति में बच्चों और बचाव टीमों ने प्रतिक्रिया दी. इस वीडियो में आप देखेंगे कि बिल्डिंग गिरने का अलार्म बजते ही बच्चों ने कैसे 'Duck, Cover, and Hold' तकनीक का इस्तेमाल कर टेबल के नीचे खुद को बचाया. DDMA (जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण), फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और दिल्ली पुलिस की टीमों का त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन. घायलों (कैजुअल्टी) को सुरक्षित निकालने और एम्बुलेंस तक पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया. आपदा के समय पैनिक से बचने और सही निर्णय लेने का महत्व. यह वीडियो सिर्फ एक स्कूल की ड्रिल नहीं, बल्कि हर नागरिक, विशेषकर माता-पिता और छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सबक है. यह दिखाता है कि आपदा के समय सही जानकारी और ट्रेनिंग कैसे जान बचा सकती है.