PM Modi Sri Lanka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका गए हुए हैं. यहां पर उन्होंने त्रिपक्षीय समझौता किया, जिसके तहत श्रीलंका के त्रिंकोमाली जिले को ऊर्जा हब के तौर पर विकसित किया जाएगा. ये चीन के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. हालांकि, इसमें श्रीलंका के साथ-साथ भारत का भी फायदा है.
Trending Photos
PM Modi Sri Lanka Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के श्रीलंका दौरे पर हैं. ये यात्रा भारत, श्रीलंका और UAE के लिए बेहद अहम रहने वाली है. तीनों देश चीन के बढ़ते प्रभाव पर ब्रेक लगाने के लिए बड़ा फैसला किया है. PM मोदी की उपस्थिति में दोनों देशों के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता हुआ है, जिसके तहत श्रीलंका के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित एक त्रिंकोमाली जिले को एनर्जी हब के रूप में विकसित किया जाएगा.
समझौते से दोनों देशों का फायदा
भारत, श्रीलंका, और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) मिलकर त्रिंकोमाली को एक क्षेत्रीय ऊर्जा हब बनाएंगे. इसमें सौर, पवन ऊर्जा, और तेल भंडार जैसी परियोजनाएं शामिल हैं. यह परियोजना न केवल श्रीलंका की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगी, बल्कि भारत को इस रणनीतिक बंदरगाह क्षेत्र में मजबूत पकड़ भी देगी. दोनों देशों के बीच बिजली ग्रिड को कनेक्ट करने और डिजिटल बुनियादी ढांचे को बेहतर करने पर भी सहमति बनी. इससे श्रीलंका में बिजली की संकट कम होगा और भारत के साथ उसका आर्थिक जुड़ाव और अधिक मजबूत होगा.
चीन के इस कदम की काउंटर रणनीति
भारत के लिए त्रिंकोमाली का महत्व इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि यहां के नेचुरल बंदरगाह और ऊर्जा सुविधाएं रणनीतिक रूप से ताकतवर बनाएंगी. यहां पर भारत की मौजूदगी होने से वह उत्तर-पूर्वी हिंद महासागर में अपनी ताकत में इजाफा कर सकता है. बीते दिनों ही चीन की तेल कंपनी सिनोपेक से 3.7 अरब डॉलर का निवेश श्रीलंका को दिया था. ऐसे में भारत का ये कदम इसकी कांउटर रणनीति माना जा रहा है.
हिंद महासागर पर नजर रखना आसान
हिंद महासागर में चीन की बढ़ती मौजूदगी बढ़ रही है. खासकर, श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह पर चीन का कब्जा है, ये बात भारत के लिए लंबे समय से चिंता का विषय बनी हुई है. अब त्रिंकोमाली में अपने पांव पसार कर भारत चीन के सामने चुनौती पेश करेगा. यहां से हिंद महासागर पर नजर रखना भी आसान होने वाला है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.