RAW FBI MOSSAD: भारत, इजरायल और अमेरिका के पास ऐसी खुफिया एजेंसियां हैं, जिनका लोहा दुनिया भर के देश मानते हैं. लेकिन लोग नहीं जानते कि ये एजेंसियां कौन चलाता है, इनका चीफ कौन है? चलिए, इसके बारे में जानते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: RAW FBI MOSSAD: विश्व के कई देशों के पास मजबूत इंटेलिजेंस एजेंसियां हैं. इनमें इजरायल, अमेरिका और इंडिया का नाम टॉप पर लिया जाता है. तीनों ही देशों के पास ऐसी खुफिया एजेंसियां हैं, जो ऐसे कारनामे कर चुकी हैं, जिन्हें लोग मुमकिन तक नहीं मानते हैं. बहरहाल ये सवाल कई बार उठता है कि इंडिया की RAW, अमेरिका की FBI और इजरायल की MOSSAD में से ताकतवर कौन है और उनके चीफ कितने शक्तिशाली हैं.
तीनों एजेंसियों के चीफ कौन
RAW: भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ के चीफ रवि सिन्हा हैं, जो सेक्रेटरी (रिसर्च), कैबिनेट सचिवालय है. रवि सिन्हा जून 2023 में भारत के प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त किए गए थे. वह एक सीनियर IPS अधिकारी हैं और सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) को रिपोर्ट करते हैं.
MOSSAD: इजरायल की इंटेलिजेंस एजेंसी मोसाद के चीफ डेविड बार्निया हैं. जून 2021 में डेविड जो इजरायल के प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त किया गया था. वह सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करते हैं.
FBI: अमेरिकी एजेंसी FBI के चीफ भारतीय मूल के काश पटेल हैं. हाल ही में काश पटेल की नियुक्ति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी.
FBI अमेरिका की इन्वेस्टिगेशन एजेंसी
FBI का चीफ अमेरिका में ताकतवर है, वे अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा का ख्याल रखते हैं. FBI की शक्तियां अमेरिका तक सीमित हैं. जबकि RAW और MOSSAD दुनियाभर में अपना नेटवर्क बनाकर रखती हैं और खतरे को भांपने का काम करती हैं.
तीनों एजेंसियों के चीफ में ताकतवर कौन?
FBI, RAW और MOSSAD तीन अलग-अलग देशों की एजेंसियां हैं. ये अपने देश की रक्षा के काम करती हैं. इनके जासूस भी कई देशों में काम कर रहे हैं. तीनों एजेंसियां अपने-अपने चीफ के निर्देश पर रणनीति बनाते हैं और इसी पर काम करते हैं. अब तीनों चीफ में से ताकतवर कौन है, इसका कोई सीधे तौर पर जवाब नहीं है. तीनों एजेंसियों का अधिकार क्षेत्र अलग है. इसलिए तीनों की तुलना नहीं हो सकती है.
ये भी पढ़ें-Opinion: जेलेंस्की ने ट्रंप से लड़कर वाहवाही तो लूटी, लेकिन अब जो 'लुटाएंगे' उसका क्या?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.