Netanyahu Govt Fall: बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. 2 पार्टियों के कई सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है. जिससे नेतन्याहू सरकार अल्पमत में आ गई है. पढ़ें पूरी खबर
Trending Photos
Netanyahu Govt Fall: इज़राइल की राजनीति में इस हफ्ते बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार को समर्थन देने वाली अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स पार्टी शास (Shas) ने सरकार से अपने मंत्री हटा लिए हैं. इससे पहले मंगलवार को यूनाइटेड टोरा ज्यूडइज्म (UTJ) पार्टी भी गठबंधन से बाहर हो चुकी है. अब इसके बाद नेतन्याहू सरकार पर खतरा मंडराने लगा है.
UTJ पार्टी, जो कि दो गुटों- डिगेल हा तोराह और अगुदात इसराइल से मिलकर बनी है, मंगलवार को सरकार से अलग हो गई थी. पार्टी के 7 में से 6 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया. वह सेना में जबरन भर्ती को लेकर विरोध कर रहे हैं. धार्मिक समुदाय लंबे समय से चाहता है कि उनके युवाओं को सैन्य सेवा से छूट मिले.
हालांकि शास पार्टी ने कहा है कि वो गठबंधन में बनी रहेगी और संसद में नेतन्याहू का समर्थन करेगी, लेकिन उसके 11 मेंबर्स ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
शास के इस्तीफे के बाद अब नेतन्याहू के पास केवल 50 सांसदों का समर्थन बचा है, जबकि संसद में बहुमत के लिए 61 सीटें जरूरी होती हैं. यानी अब नेतन्याहू की सरकार अल्पमत में आ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्पमत सरकार चलाना नेतन्याहू के लिए मुश्किल भरा जरूर होगा. लेकिन कई जानकारों का मानना है कि शास पार्टी के फैसले से अभी जल्द चुनाव की नौबत नहीं आएगी और न ही इससे गाजा में युद्धविराम के प्रयासों पर असर पड़ेगा.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन फैसलों से सरकार एकदम से नहीं गिरने वाली है, इज़राइली संसद 27 जुलाई से तीन महीने के गर्मियों की छुट्टियों पर जा रही है. ऐसे में नेतन्याहू के पास समय होगा कि वो सेना भर्ती को लेकर उठे विवाद को हल करने की कोशिश करें. यह मुद्दा इज़राइल में सालों से विवाद का कारण बना हुआ है.
शास पार्टी ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से यह भी अपील की है कि वे हमास के साथ समझौता करने के लिए "अपनी पूरी ताकत लगा दें." दरअसल, इज़राइली जनता अब गाज़ा में चल रहे 21 महीने लंबे युद्ध से थक चुकी है. यह जंग 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई थी.