Abbas Ansari Hearing: अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. दरअसल ये सुनवाई सजा पर रोक को लेकर होनी है. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Abbas Ansari Hearing: अब्बास अंसारी की किस्मत का फैसला आज होने वाला है. दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट आज उनकी सजा पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवाई करने वाला है. मामला हेट स्पीच से जुड़ा हुआ है. पूर्व विधायक अब्बास अंसारी की इस पिटीशन पर आज यानी मंगलवार को सुनवाई होनी है.
न्यायमूर्ति समीर जैन की एकलपीठ अब्बास की याचिका पर सुनवाई करने वाले हैं. दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनाव में अब्बास अंसारी ने भड़काऊ भाषण दिया था. इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई और वह दोषी पाए गए. कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई.
2 साल की सज़ा होने के बाद अब्बास अंसारी की विधायकी चली गई. अपनी सज़ा के खिलाफ उन्होंने जिला जज मऊ का रुख किया था. हालांकि, वहां से भी उन्हें कोई रिआयत नहीं मिल पाई. इसके बाद अब्बास ने हाई कोर्ट में सज़ा पर रोक लगाने के लिए याचिका दाखिल की थी.
अगर इलाहाबाद हाई कोर्ट अब्बास की दो साल की सजा पर रोक लगा देता है तो उनकी विधायकी बहाल हो जाएगी, और मऊ की सादर विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगा. फिलहाल पूर्व विधायक कासगंज जेल में बंद हैं. उनकी गिरफ्तारी 4 नवंबर 2022 में हुई थी. 6 सितंबर 2024 को उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया था.
अब्बास अंसारी इससे पहले चित्रकूट जेल में बंद थे. लेकिन, अपनी पत्नी निखत के साथ अवैध तौर पर मुलाकात करते हुए पकड़े जाने के बाद उन्हें कासगंज जेल में डाल दिया गया था. निखत को भी गिरफ्तार करके चित्रकूट जेल में रखा गया था, हालांकि उन्हें बाद में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी.