Delhi News: दिल्ली में मुस्तकीम नामक एक व्यक्ति को कुछ युवकों ने मामूली कहासुनी के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस बल और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले कर मोर्चरी भेज दी है.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली में एक रूह कंपा देने वाली मर्डर की घटना सामने आई है. यहां उत्तर पूर्वी दिल्ली थाना वेलकम इलाके के जनता मजदूर कॉलोनी में ई-रिक्शा संचालक मुस्तकीम की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से मुस्तकीम के घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके घर में तीन दिन पहले ही एक बेटे का जन्म हुआ था. मुस्तकीम के घर में खुशी का माहौल था, अब वह गम में तबदील हो चुका है. वहीं, पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दी है.
दरअसल, बीते सोमवार की रात को इलाके में एक मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई. 35 वर्षीय ई-रिक्शा संचालक मुस्तकीम की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मुस्तकीम इलाके में स्थित अपनी रिक्शा पार्किंग पर किराया लेने गए थे, जहां कुछ युवक नशे की हालत में मौजूद थे, जब मुस्तकीम ने विरोध करने पर युवकों के साथ मामूली कहासुनी हो गई. कुछ वक्त बाद यह कहासुनी, हिंसा में बदल गई और युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान मुस्तकीम गंभीर रूप से घायल हो गएं.
घायल अवस्था में मुस्तकीम को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले की जानकारी मिलते हुए मौके पर पुलिस बल और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले कर मोर्चरी भेज दी.
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. साथ ही क्राइम टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.