Aftab Ansari Case: आफताब अंसारी की मौत के बाद अब झारखंड कांग्रेस की एक कमेटी मृतक के परिवार से मुलाकात करने पहुंची, और इसके साथ ही लीडर्स ने यौन शोषण का शिकार हुई महिला से भी मुलाकात की. इस दौरान परिवारों से पूरी जानकारी ली गई.
Trending Photos
Aftab Ansari Case: रामगढ़ जिले में आफताब अंसारी की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के जरिए बनाई गई तीन मेंबर्स की जांच कमेटी रविवार को रामगढ़ पहुंची. समिति ने पीड़ित परिवार, पुलिस अधिकारियों और अन्य पक्षों से मिलकर जानकारी जुटाई है. देर रात तक समिति अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपने की तैयारी में लगी थी.
जांच टीम सबसे पहले आफताब अंसारी के घर पहुंची, जहां परिवार वालों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. परिजनों ने जांच समिति के सामने 50 लाख रुपये मुआवजे और एक परिजन को सरकारी नौकरी की मांग रखी है. इसके बाद टीम रामगढ़ थाना पहुंची और एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद से पुलिस के जरिए अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली.
टीम ने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे के बंद रहने को लेकर भी सवाल उठाए और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से इस मामले में विस्तार से जानकारी ली. जांच समिति ने यौन शोषण मामले की पीड़िता के घर जाकर भी उसका बयान भी दर्ज किया और उसकी दृष्टिकोण से भी पूरे घटनाक्रम को समझने का प्रयास किया.
जांच टीम के साथ रामगढ़ की विधायक ममता देवी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव और प्रवक्ता शांतनु मिश्रा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना पासवान, कार्यकारी जिलाध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी सहित कई सीनियर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
कांग्रेस विधायक दल के उपनेता राजेश कश्यप ने कहा,"आफताब अंसारी मामले से जुड़े हर पक्ष से हमने सीधे बातचीत की है. इसकी पूरी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी जाएगी. रिपोर्ट पर विधायक दल की बैठक में विस्तार से चर्चा होगी. कांग्रेस पार्टी न्याय सुनिश्चित करेगी. एक भी दोषी नहीं बचेगा और कोई निर्दोष न फंसे, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा. हमारी सरकार में कानून का राज पूरी मजबूती से कायम है और रहेगा."
रामगढ़ का आफताब अंसारी एक कपड़ों की दुकान पर काम करता था. उस पर आरोप लगा कि उसने एक लड़की का यौन शोषण किया. इसके बाद हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने उसे भरे बाजार में बेरहमी से पीटा और कुछ देर बाद ही पुलिस उसे अरेस्ट करके ले गई. 2 दिन बाद नदी किनारे आफताब अंसारी की लाश मिली. पुलिस ने कहा कि वह उनकी गिरफ्त से भाग गया था.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam