Rae Lil Black Religion Now: जापानी मॉडल राए लिल ब्लैक ने इस्माल कबूल कर लिया है, तब से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने अपना नाम बदलकर 'नूर-ए-इस्तिकबाल' कर लिया है. वह आए दिन इस्लाम की रूहानियत और तब्दीली मजहब के बाद के एक्सपीरियंस को शेयर करती नजर आती हैं.
Trending Photos
Rae Lil Black Islam Convert: जापान की पूर्व एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल राए लिल ब्लैक इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. वजह है उनका इस्लाम मजहब अपनाना. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे मलेशिया की एक मस्जिद में हिजाब पहने नजर आ रही थीं. इसके बाद से ही उनकी नई जिंदगी की शुरुआत और बदलावों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
राए लिल ब्लैक का कहना है कि इस्लाम अपनाने के बाद उनके सोचने और जीने का नजरिया पूरी तरह बदल गया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "कलमा पढ़ने के बाद अब मैं अपने वालिदैन (मात-पिता) की और ज्यादा इज्जत करने लगी हूं." इस्लाम कबूल करने के बाद राए लिल ब्लैक ने अपना नाम बदलकर 'नूर-ए-इस्तिकबाल' कर लिया है.
राए लिल ब्लैक ने कबूल किया कि उनके पास शोहरत और पैसे की कोई कमी नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद वह खुद को अंदर से अधूरा महसूस करती थीं. उन्हें अपनी जिंदगी में सुकून और इत्मीनान की तलाश थी, जो उन्हें नहीं मिल पा रहा था.
साल 2024 के बीच में राए लिल ब्लैक मलेशिया घूमने गई थीं. वहां उनकी मुलाकात एक पुरानी दोस्त से हुई, जिसने पहले ही इस्लाम मजहब अपना लिया था. दोस्त से बातचीत के बाद उनकी भी रुचि इस्लाम की ओर बढ़ी. उसी दोस्त के कहने पर राए लिल ब्लैक पहली बार एक मस्जिद गईं. वहां की शांति और लोगों की प्रार्थना में लीनता ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया.
इसके बाद राए लिल ब्लैक ने इस्लाम के बारे में पढ़ना और समझना शुरू किया. अक्टूबर 2024 में उन्होंने हिजाब पहनकर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिससे उनके फैंस हैरान रह गए. इस पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई. कुछ लोगों ने उनके फैसले का स्वागत किया, तो कुछ ने आलोचना करते हुए इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया.
हालांकि, नकारात्मक प्रतिक्रिया और आलोचनाओं को राय लिल ब्लैक ने दरकिनार करते हुए अपना रूहानी सफर जारी रखा. इस्लाम की ही तालीम का असर है कि आज राए लिल ब्लैक पवित्र रमजान में रोजे रख रही हैं और खुद को पहले से बेहतर इंसान मानती हैं. उनके इस कदम की हर तरफ खूब तारीफ हो रही है.