खतरे में पड़ सकती है अमानतुल्लाह की विधायकी; आज़म, अब्दुल्लाह और अब्बास जैसा हो सकता है हाल!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2858666

खतरे में पड़ सकती है अमानतुल्लाह की विधायकी; आज़म, अब्दुल्लाह और अब्बास जैसा हो सकता है हाल!

Amanatullah Khan News: दिल्ली की एक अदालत ने ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को बड़ा झटका दिया है. वक्फ बोर्ड में सीईओ और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में विधायक समेत 10 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं. कोर्ट के इस फैसले के बाद लोग अटकलें लगा रहे हैं कि अमानतुल्लाह खान की विधायकी खतरे हैं. ऐसे एक्सपर्ट से जाने इस केस में क्या हो सकता है?

खतरे में पड़ सकती है अमानतुल्लाह की विधायकी; आज़म, अब्दुल्लाह और अब्बास जैसा हो सकता है हाल!

Waqf Board Appointment Case: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने आज दिल्ली वक्फ बोर्ड में सीईओ और दूसरे कर्मचारियों की नियुक्ति में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान और 10 दीगर मुलजिमों के खिलाफ आरोप तय किए है. वक्फ बोर्ड के पूर्व सद्र खान पर साजिश और भ्रष्टाचार के इल्ज़ाम लगाए गए हैं. आप विधायक 2016 में बोर्ड के अध्यक्ष थे, उस वक़्त बोर्ड में होने वाली नियुक्तियों में भ्रष्टाचार करने के उनपर आरोप लगे थे. उन्होंने अपने चहेते लोगों को बोर्ड में नियुक्त किया था.

विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के साथ ही इस बात की आशंका जाहिर की जा रही है कि अगर बचे हुए कार्यकाल के अंदर ही ट्रायल पूरी कर उन्हें अगर सजा दी जाती है, तो क्या उनकी विधायकी रद्द हो जायेगी? उनके समर्थक अभी से इस बार से खौफजदा हैं कि कहीं उनके नेता अमानतुल्ला खान के साथ भी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता आज़म खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म और मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी जैसा सुलूक न हो, जिसमें उन तीनों को अलग-अलग मामलों में 3 साल से ज्यादा की सजा होने पर विधायकी रद्द कर दी गई थी. समर्थक अब इस बात से ज्यादा आशंकित हैं कि उत्तर प्रदेश की तरह दिल्ली में भी अब भाजपा की सरकार है. इसलिए मुमकिन है कि ट्रायल में जल्दबाजी कर इस मुक़दमे का निपटारा किया जा सकता है. 

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अमानतुल्लाह खान की विधानसभा सदस्यता खतरे में है. अगर अमानतुल्लाह पर लगे आरोपों के अनुसार उन्हें दोषी ठहराया जाता है, तो उनकी विधानसभा सदस्यता फौरन रद्द कर दी जाएगी और ओखला में दोबारा विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. दोषी ठहराए जाने के बाद, अमानतुल्लाह खान पर 6 साल तक चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लग जाएगा, जिसके चलते वह खुद 6 साल तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.  वहीं, कुछ समर्थक इसे नाहक की चिंता करार दे रहे हैं. उनका मानना है कि इस मामले में उनके नेता निर्दोष साबित होकर बरी होंगे. 
 
इन लोगों को बनाया गया है आरोपी
इस मामले में अदालत ने जिन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने का आदेश दिया है, उनमें अमानतुल्लाह खान, महबूब आलम, हामिद अख्तर, किफायतुल्लाह खान, रफीउल्लाह खान, इमरान अली, मोहम्मद अहरार, अकीब जावेद, अजहर खान, जाकिर खान और अब्दुल मन्नार शामिल हैं. किसी भी आरोपी ने न तो अपना गुनाह कबूल किया है और न ही मुकदमे की मांग की है. इसके बाद, अदालत ने आरोपियों के खिलाफ अभियोजन पक्ष के साक्ष्य दर्ज करने के लिए मामले को 21, 22, 24 और 26 अगस्त को सूचीबद्ध किया.

सीबीआई ने दर्ज किया था मुकदमा
सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ अगस्त 2022 में आरोप पत्र दाखिल किया था. आप और अन्य आरोपी इस घटना के सिलसिले में जमानत पर थे. आरोप है कि आप विधायक के अध्यक्ष रहते हुए उनके सहयोगियों और रिश्तेदारों को दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी नियुक्त किया गया और नियमों का पालन नहीं किया गया.

Trending news

;