पाकिस्तान: फार्महाउस से 1000 किलो गधे का मांस ज़ब्त, चीन से जुड़ रहे हैं तार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2858835

पाकिस्तान: फार्महाउस से 1000 किलो गधे का मांस ज़ब्त, चीन से जुड़ रहे हैं तार

Pakistan News: पाकिस्तान गधे की खाल और मांस चीन को निर्यात करता है यानी वहां बेचता है. डॉन की एक दूसरी रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां सबसे ज्यादा गधे हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है.

पाकिस्तान: फार्महाउस से 1000 किलो गधे का मांस ज़ब्त, चीन से जुड़ रहे हैं तार

Pakistan News: पाकिस्तान के एक फार्महाउस से अवैध व्यापार की एक चौंकाने वाली घटना में 1000 किलो गधे का मांस ज़ब्त किया गया. साथ ही 50 से ज़्यादा ज़िंदा गधे भी ज़ब्त किए गए हैं. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद खाद्य प्राधिकरण (IFA) ने तरनोल स्थित एक फार्महाउस से लगभग 1,000 किलो गधे का मांस ज़ब्त किया. परिसर में छापेमारी के दौरान 50 से ज़्यादा ज़िंदा गधे भी ज़ब्त किए गए और एक विदेशी नागरिक को मौके पर ही हिरासत में लिया गया.

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद ज़िला प्रशासन के एक प्रवक्ता के अनुसार, बरामदगी के बाद विदेशी नागरिक के ख़िलाफ़ एक मुकदमा दर्ज किया गया है. अधिकारियों का मानना है कि मांस विदेशी रेस्टोरेंट और लोगों को आपूर्ति के लिए तैयार किया जा रहा था.

प्रवक्ता ने कहा, "वे जांच कर रहे हैं कि गधे का मांस कहां भेजा जा रहा था. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि मांस की सप्लाई में स्थानीय कौन-कौन शामिल था. इस मामले की कई दिशाओं से जांच हो रही है." हालांकि, खाद्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह मांस विदेशी लोगों के लिए तैयार किया गया था. मौके पर जो पैकेजिंग मिली, वह बहुत ही अच्छी और खास तरह की थी, जिससे लगता है कि मांस को निर्यात (एक्सपोर्ट) या किसी खास वर्ग तक पहुंचाने के लिए तैयार किया गया था.

जांच अधिकारियों ने बताया, "मांस जिस तरह से पैक किया गया था, वह बहुत ही परिष्कृत (अच्छी क्वालिटी का) था. इससे लगता है कि यह मांस इस्लामाबाद जैसे बड़े शहर में रहने वाले विदेशियों को बेचने या बाहर के देशों में भेजने के लिए तैयार किया गया था." उन्होंने ये भी कहा कि फार्म में 50 से ज्यादा जिंदा गधे मिले, इसलिए ये कहना गलत होगा कि वे कभी-कभी मरने वाले गधों का मांस बेच रहे थे, ये एक बाकायदा चलाया जा रहा अवैध धंधा था.

शुरुआती जांच से यह भी पता चला कि इस काम के पीछे एक विदेशी नागरिक है, जो लंबे समय से उस इलाके में रह रहा था लेकिन जिस फार्महाउस में ये सब हो रहा था, वह इस तरह के काम के लिए आधिकारिक रूप से रजिस्टर नहीं था, यानी उसकी कोई सरकारी मंजूरी नहीं थी. एफआईआर के मुताबिक, जिस जगह छापा मारा गया, वहां 1,000 किलो गधे का मांस मिला.

चीन जाता है गधों की मांस
डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान गधे की खाल और मांस चीन को निर्यात करता है यानी वहां बेचता है. डॉन की एक दूसरी रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां सबसे ज्यादा गधे हैं. इस मामले में वह सिर्फ इथियोपिया और सूडान से थोड़ा पीछे है.

गधों की कीमतों में आया है उछाल
डॉन अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में महंगाई बढ़ने के कारण गधों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं, और अब एक गधे की कीमत 3 लाख पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन और पाकिस्तान के बीच नज़दीकी रिश्तों की वजह से, पाकिस्तान गधे के मांस और खाल की बढ़ती मांग को पूरा करने में दिलचस्पी रखता है.

गधें है पाकिस्तान की आर्थिक संपत्ति
डॉन ने गधों को पाकिस्तान की "आर्थिक संपत्ति" बताया. बताया गया कि अप्रैल 2025 में, पाकिस्तान के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने चीन के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी, जो पाकिस्तान में गधा फार्म खोलने में रुचि रखता था. मंत्री ने इस पहल का स्वागत किया, लेकिन साथ में यह भी कहा कि पाकिस्तान की गधों की आबादी की सुरक्षा जरूरी है, और किसी भी समझौते में यह शर्त शामिल होनी चाहिए.

Trending news

;