Pakistan honour killing: पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के मामले ने सबको झकझोर के रख दिया है. पूरी दुनिया इस केस की मजम्मत कर रही है. आइये जानते हैं कि पूरा केस क्या है?
Trending Photos
Pakistan honour killing: कुछ दिन पहले पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसमें एक अकेली महिला 9-10 मर्दों के बीच दिखाई दे रही है. लोग उसे गाड़ी से उतारते हैं और वह हल्का झिझकती हुई आगे बढ़ती है और इतने में ही एक शख्स उसके सिर में गोली मारता है. हाथ में कुरान लिए महिला बेसुध जमीन पर गिरती है और फिर उस पर कई लोगों के जरिए अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी जाती है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ये मामला ऑनर किलिंग का है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक महिला ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर एक शख्स से शादी की थी. वह तकरीबन एक साल से अपने पति के साथ जिंदगी गुजर-बसर कर रही थी. एक दिन उसके परिवार वालों ने उसे खाने पर बुलाया. वह दोनों खाने पर गए और इसी दौरान उन्हें वहीं पकड़ लिया गया.
इस शादी ने नाराज लोगों मे दोनों को मौत के घाट उतारने का फैसला किया. मर्दों की भीड़ ने इकट्ठा होकर उसकी और उसके पति की जान ले ली. इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला को 9 गोलियां मारी गई थीं.
मरने वाली महिला का नाम बानो बीबी है, उसके पति का नाम अहसानुल्लाह था, जिसे बेदर्दी से मौते के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने फुटेज की ऑथेंटिसिटी की पुष्टि की है. मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने बताया कि हत्याएं बलूचिस्तान प्रांत के देघारी ज़िले में हुईं हैं.
इस खौफनाक क्लिप में, बानो स्थानीय बोली में अपने हत्यारों का सामना करने से पहले अपनी वैध शादी का दावा करती सुनाई दे रही है. वह कहती है, "आओ, मेरे साथ सात कदम चलो, फिर तुम मुझे गोली मार सकते हो, लेकिन मेरी बॉडी को मत जलाना."
एक आदमी उसका पीछा करता है, बंदूक निकालता है और उसे तीन बार गोली मारता है, इससे पहले कि वह ज़मीन पर गिर पड़े. फिर वह उसके पति को गोली मारकर मार डालता है. वीडियो के अंत में दोनों पीड़ित ज़मीन पर खून से लथपथ पड़े दिखाई देते हैं.
एपी ने बताया कि आदिवासी बुजुर्ग सरदार सतकजई ने दंपत्ति की हत्या का आदेश दिया था, क्योंकि दुल्हन के भाई ने शिकायत की थी कि दुल्हन ने उसकी सहमति के बिना शादी की है. इस फैसले को परिवार ने कबूल किया और खुशी से दोनों की हत्या कर दी.
वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया, लोग इसकी पुरजोर मजम्मत करने लगे. यहां तक की कई सेलेब्रिटीज ने अपने पोस्ट के जरिए इस काम ना काबिले बर्दाश्त करार दिया.