Srinagar में कई जगह सुनाई दिए धमाके; डल लेक में गिरी मिसाइल जैसी चीज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2751609

Srinagar में कई जगह सुनाई दिए धमाके; डल लेक में गिरी मिसाइल जैसी चीज

Srinagar Blast: श्रीनगर में ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते रोज भी विस्फोट की आवाज सुनाई दी थीं. जिसके बाद इलाके की बिजली चली गई थी.

Srinagar में कई जगह सुनाई दिए धमाके; डल लेक में गिरी मिसाइल जैसी चीज

Srinagar Blast: अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार तड़के श्रीनगर में कई जोरदार धमाके हुए हैं, जिनकी वजह पूरा शहर दहल उठा. इससे पहले रात लगभग 11:45 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट के पास दो बड़े धमाकों की आवाज़ सुनी गई थी. धमाकों के बाद शहर और घाटी के कई हिस्सों में बिजली चली गई, जिससे लोग घबरा गए. कुछ इलाकों में सायरन की आवाजें भी सुनाई दीं. 

इससे पहले शुक्रवार रात, पाकिस्तान के जरिए किए गए ड्रोन हमलों को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था. इसके कुछ घंटों बाद अब शनिवार सुबह श्रीनगर में कई धमाकों की आवाजें आईं. जिसके बाद सीआईएसएफ ने कहा, चुनिंदा हवाई अड्डों और हवाई मार्गों पर नागरिक उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है.

डल लेक में गिरा मलबा

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह जोरदार धमाकों के बाद श्रीनगर के प्रमुख पर्यटक आकर्षण डल झील के अंदर मिसाइल जैसी चीज गिरी. अधिकारियों ने बताया कि जब चीज गिरी तो झील की सतह से धुआं निकलने लगा. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान लगातार कर रहा है हमले

बता दें, पाकिस्तान लगातार भारत पर ड्रोन हमले कर रहा है. इन  हमलों को इंडिया की तरफ से नाकाम कर दिया जा रहा है. बीते रोज से ही पाकिस्तान शैलिंग कर रहा है. जिसकी वजह से आम नागरिकों को नुकसान पहुंच रहा है.

Trending news

;