Maulana Tauqeer Raza Arresting: मौलाना तौकीर रजा आज अपनी गिरफ्तारी देने वाले हैं. उनका कहना है कि वह माइनोरिटी के खिलाफ हो रहे जुल्म की मुखालिफत में ऐसा करने वाले हैं.
Trending Photos
Maulana Tauqeer Raza Arresting: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के चीफ मौलाना तौकीर रजा खां के जरिए आज रविवार को प्रस्तावित गिरफ्तारी आंदोलन को लेकर बरेली प्रशासन सतर्क हो गया है. मौलाना ने अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ दामोदर स्वरूप पार्क में जुटने और वहां से कलेक्ट्रेट तक मार्च निकालकर गिरफ्तारी देने का ऐलान किया है.
मौलाना तौकीर रजा का कहना है कि ये प्रोटेस्ट अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंदुस्तान में हो रहे जुल्म के खिलाफ है. उनका विरोध बुलडोजर की कार्रवाई और अलग-अलग मुसलमानों की प्रताड़ना के खिलाफ है.
हालात को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. आला हज़रत दरगाह और मौलाना के निवास के आसपास पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है. किसी भी प्रकार के मार्च, प्रदर्शन या जनसभा की प्रशासनिक इजाजत नहीं दी गई है.
आईएमसी की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट को एक पत्र सौंपा गया है, जिसमें गिरफ्तारी के इस प्रोग्राम की जानकारी दी गई है. इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने कोतवाली पुलिस से स्थिति पर रिपोर्ट तलब की है.
प्रशासन का कहना है कि शहर में पहले से धारा 144 लागू है, ऐसे में किसी भी प्रकार की भीड़ जमा करना या धरना-प्रदर्शन करना कानून का उल्लंघन माना जाएगा. पुलिस अब तक आईएमसी को कोई इजाजत नहीं दी है.
पुलिस ने हालात को काबू में रखने के लिए रणनीतिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. एसपी सिटी कार्यालय से कोतवाली और किला थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. कुछ संवेदनशील इलाकों में शनिवार रात से ही फोर्स की ड्यूटी लगा दी गई थी
वहीं, पुलिस के उच्चाधिकारी मौलाना तौकीर रजा खां और आईएमसी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं, मौलाना से आंदोलन टालने की अपील भी की जा रही है. प्रशासन की कोशिश है कि कानून-व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार का टकराव न हो.