Yemen Attacked Israel: यमन ने इजराइल की मिलिट्री साइट्स को निशाना बनाया है. आर्म्ड फोर्सेस के प्रवक्ता यह्या सरी का कहना है कि ड्रोन से किए गए ये हमले कामयाब रहे हैं.
Trending Photos
Yemen Attacked Israel: यमनी आर्म्ड फोर्सेस के प्रवक्ता यह्या सरी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि यमन की ड्रोन यूनिट ने इज़राइली कब्जे वाले फिलीस्तीन में पांच मिलिट्री और अहम ठिकानों को निशाना बनाते हुए एक स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
प्रवक्ता के मुताबिक, इस ऑपरेशन में बिन गुरियन एयरपोर्ट, जाफा में एक सैन्य ठिकाना, इलात बंदरगाह, रमोन एयरपोर्ट, और अशदोद इलाके में एक अहम ठिकाना शामिल थे, यह हमला पांच ड्रोन्स के ज़रिए किया गया और सभी निशानों पर सफलतापूर्वक वार करने में कामयाब रहे.
यह्या सरी ने कहा कि यह कार्रवाई गाजा में हो रहे नरसंहार और हुदैदा बंदरगाह पर हालिया इजरायली हमले के जवाब में की गई है. उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन मजलूम फिलीस्तीनी जनता के समर्थन में किया गया है.
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि बीते कुछ महीनों में यमन ने विदेशी हमलों का डटकर सामना किया है और अब वह किसी भी दुश्मन कार्रवाई का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि गाजा पर हमले बंद होने और नाकाबंदी हटने तक यमनी कार्रवाई जारी रहेगी.
बता दें, यमन के हूती विद्रोही लगातार लाल सागर में लगातार इजराइल और अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाते आए हैं. उनका कहना है कि जब तक गाजा में सीजफायर नहीं होता और लोगों तक मदद नहीं पहुंचती वह ऐसा करते रहेंगे. उधर गाजा में 59 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इजराइल पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. नेतन्याहू पर इल्जाम है कि वह वॉर क्राइम कर रहे हैं. उन पर बेगुनाहों को निशाना बनाने का इल्जाम है. यूरोप समेत 21 देशों ने मांग की है जल्द से जल्द गाजा में सीजफायर किया जाए.