Salman Khursheed on Pakistan: सलमान खुर्शीद ने पाकिस्तान को आइना दिखाने का काम किया है. उनके बयान से साफ हो गया है कि पाक ने ही भारत से सीजफायर की गुहार लगाई थी. पढ़ें पूरी खबर
Trending Photos
Salman Khursheed on Pakistan: पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को ऐसा प्वाइंट उठाया है जो पाकिस्तान के असल हालात को उजागर करने का काम करता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर के बावजूद लगातार गोलाबारी जारी है, जो इस बात का संकेत है कि वहां की सेना और नागरिक सरकार के बीच तालमेल की कमी है और हालात काबू में नहीं हैं.
सलमान खुर्शीद, जो कि ऑल-पार्टी डेलीगेशन (सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल) के सदस्य हैं, ने पाकिस्तान की आंतरिक अव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां सेना के भीतर ही गुटबाजी है और हर गुट ताकत पाने की होड़ में है. उन्होंने कहा,"पाकिस्तान में कोई नियंत्रण में नहीं दिखता ना ही सेना और ना ही नागरिक और सरकार."
खुर्शीद ने साफ किया कि भारत ने पाकिस्तान से बातचीत की पहल नहीं की थी, बल्कि पाकिस्तान के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) ने भारत से संपर्क कर सीजफायर की अपील की थी. उन्होंने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत जब भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई हो रही थी, तब पाकिस्तान इस हमले को झेल नहीं सका और संघर्षविराम की गुहार लगाई.
खुर्शीद ने कहा कि भारत अब महान बनने की राह पर है और कोई भी ताकत उसे इस रास्ते से भटका नहीं सकती. उन्होंने पाकिस्तान को साफ संदेश देते हुए कहा, "अगर पाकिस्तान में जरा भी समझ है, तो वह भारत की एकमात्र मांग को समझे, आतंकवाद को छोड़ दें."
उन्होंने कहा कि भारत की ओर से दिया जा रहा यह संदेश किसी एक पार्टी का नहीं, बल्कि पूरे देश का है. उन्होंने सर्वदलीय डेलिगेशन की एकजुटता की सराहना करते हुए कहा कि यहां किसी पार्टी को नहीं, बल्कि भारत नाम के विचार को समर्थन दिया जा रहा है.
- पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर उल्लंघन जारी है, जिससे साफ है कि वहां कोई नियंत्रण में नहीं है.
- सेना में गुटबाजी और नागरिक सरकार की कमजोर स्थिति उजागर हुई.
- पाकिस्तान के DGMO ने भारत से संघर्षविराम की अपील की थी, भारत ने सिर्फ प्रतिक्रिया रोकी.
- पाकिस्तान भारत की जवाबी कार्रवाई झेल नहीं सका और रुकने की गुहार लगाई.
- पाकिस्तान को एक ही बात समझनी चाहिए. आतंकवाद को पूरी तरह छोड़ना होगा.
- ये संदेश किसी पार्टी का नहीं बल्कि पूरे मुल्क का है.
सलमान खुर्शीद जिस डेलिगेशन का हिस्सा हैं, वह उन सात सर्वदलीय समूहों में से एक है जिन्हें केंद्र सरकार ने दुनियाभर के देशों में भेजा है. इनका मकसद पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क और भारत के कड़े रुख की जानकारी देना है.