Pakistan Flood 2025 News: पाकिस्तान में बारिश की वजह से बाढ़ आई हुई है, कई इलाके तबाह हो चुके हैं. पंजाब बाढ़ से ज्यादा मुतास्सिर हुआ है. यहां मरने वालों की तादाद 151 पार कर चुकी है. वहीं दूसरे इलाकों में भी यही हालात बने हुए है. पाकिस्तान की डिज़ास्टर मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा है कि आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं.
Trending Photos
Pakistan Flood 2025 News: पाकिस्तान में भारी मानसूनी बारिश ने तबाही मचा रखी है. पिछले 24 घंटे में 8 और लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 279 लोगों की जान जा चुकी है. यह जानकारी पाकिस्तान की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के जरिए दी गई है.
बारिश और बाढ़ का सबसे ज़्यादा असर पंजाब में देखा गया है, जहां अब तक 151 मौतें और 536 लोग घायल हुए हैं. पिछले 24 घंटे में ही पंजाब में 6 लोगों की मौत और 21 घायल होने की खबर है. वहीं दूसरे इलाकों के हालात कुछ इस तरह है:
- खैबर पख्तूनख्वा (KP): 64 मौतें, 80 घायल
- सिंध: 25 मौतें, 40 घायल
- बलूचिस्तान: 20 मौतें, 4 घायल
- गिलगित-बाल्टिस्तान: 9 मौतें, 4 घायल
- आज़ाद कश्मीर: 2 मौतें, 10 घायल
- इस्लामाबाद: 8 मौतें, 3 घायल
बारिश और बाढ़ से भारी मात्रा में घर तबाह हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 362 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. अब तक 1,553 घर बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं. 374 मवेशियों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों परिवारों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है. पाकिस्तान की सिक्योरिटी फोर्सेस लोगों को मदद पहुंचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान फ्लड की वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. जिनमें हालात काफी भयावह दिखाई दे रहे हैं.
NDMA ने कहा है कि राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों को खासतौर पर निचले इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है. दक्षिण एशिया में मानसून खेती और जल स्रोतों के लिए जरूरी होता है, लेकिन हाल के सालों में तेज शहरीकरण, खराब ड्रेनेज सिस्टम और जलवायु परिवर्तन के कारण बारिश अब विनाशकारी रूप लेती जा रही है.