ईरान और पाकिस्तान मिलकर इजरायल पर करेंगे हमला? खामनेई के ट्वीट से मचा हड़कंप!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2774523

ईरान और पाकिस्तान मिलकर इजरायल पर करेंगे हमला? खामनेई के ट्वीट से मचा हड़कंप!

Iran on Israel: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ईरान के दौरे पर हैं. वहां उन्होंने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई से मुलाकात की. खामनेई ने इजरायल के गाजा में अत्याचार को रोकने के लिए पाकिस्तान और ईरान के संयुक्त कदम की बात कही, जिससे इजरायल में बेचैनी फैल गई है.

ईरान और पाकिस्तान मिलकर इजरायल पर करेंगे हमला? खामनेई के ट्वीट से मचा हड़कंप!

Iran on Israel: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ईरान के दौरे पर हैं. शहबाज शरीफ ईरान की राजधानी तेहरान में राष्ट्रपति डॉ. मसूद पेजेशकियन से मुलाकात की. इसके बाद उनकी मुलाकात ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई से भी हुई है. दोनों नेताओं ने भारत-पाकिस्तान तनाव और गाजा में इजरायल की तरफ से किए जा रहे हमलों पर चर्चा की. मुलाकात के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऐसा ट्वीट किया, जिससे इजरायल में हड़कंप मच गया.

सुप्रीम लीडर खामनेई ने एक्स पर लिखा कि गाजा में हो रहे ज़ुल्म को रोकने के लिए अब पाकिस्तान और ईरान को मिलकर कदम उठाना चाहिए. उन्होंने लिखा कि दोनों देशों को मिलकर इजरायल की नापाक हरकतों को खत्म करना होगा. इस ट्वीट के बाद से इजरायल सरकार और पीएम नेतन्याहू बेचैन हो गए हैं. इजरायल को डर सता रहा है कि उसके खिलाफ अब पाकिस्तान और ईरान एक साथ खड़े हो गए हैं.

पाकिस्तान और ईरान इजरायल पर करेंगे एक साथ हमला?
वहीं, गाजा में लगातार हो रहे हमलों और निर्दोष लोगों की मौत को लेकर पूरी दुनिया में इजरायल की निंदा हो रही है. ईरान और पाकिस्तान दोनों ही मुस्लिम देश हैं और गाजा में हो रहे हमलों के खिलाफ पहले भी आवाज उठा चुके हैं. अब दोनों की खुली एकता इजरायल के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकती है. इस बैठक के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही दोनों देश संयुक्त स्तर पर इजरायल के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं.

भारत-पाकिस्तान तनाव पर क्या बोले खामनेई
वहीं, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई ने शहबाज शरीफ से मुलाकात के दौरान भारत-पाकिस्तान तनाव पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसी मुल्कों को बातचीत और शांतिपूर्ण तरीक़े से अपने मसले सुलझाने चाहिए. खामनेई ने अपील की कि दक्षिण एशिया में अमन और स्थिरता के लिए युद्ध या तनाव का रास्ता छोड़कर दोस्ती और समझदारी से समाधान निकालना ज़रूरी है.

Trending news

;