'ईरान ने इजरायल को हराकर मुस्लिम देशों का जीता दिल', आखिर पाकिस्तान ने क्यों कही ऐसी बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2865931

'ईरान ने इजरायल को हराकर मुस्लिम देशों का जीता दिल', आखिर पाकिस्तान ने क्यों कही ऐसी बात

Pakistan Iran relation: पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री ने ईरान के व्यापार और उधोग मंत्री के साथ एक बैठक के दौरान ईरान को मुस्लिम वर्लड के लिए गर्व का विषय बताया और ईरान को इजरायल के खिलाफ जीत की बधाई दी. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

'ईरान ने इजरायल को हराकर मुस्लिम देशों का जीता दिल', आखिर पाकिस्तान ने क्यों कही ऐसी बात

Pakistan Iran relation: पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री जाम कमाल खान ने रविवार को इस्लामाबाद में ईरान के उद्योग और व्यापार मंत्री मोहम्मद अताबक से मुलाकात की. इस दौरान पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री जाम कमाल खान ने इजरायल के खिलाफ ईरान को जीत की बधाई दी. उन्होंने ईरान की तारीफ करते हुए कहा कि ईरान मुस्लिम वर्ल्ड के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने इजरायल के खिलाफ ईरान की जीत को ऐतिहासिक बताया है. 

पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री जाम कमाल खान ने कहा कि इस 12 दिन की लड़ाई में ईरान ने जिस साहस और रणनीति का परिचय दिया, वह इस्लामी उम्माह के लिए प्रेरणा है. उन्होंने ईरान को "इस्लामी उम्माह का सिर का ताज" बताया और कहा कि इज़राइल और अमेरिका जैसे ताकतवर देशों को पीछे हटने पर मजबूर कर देना ईरान की सैन्य, रणनीतिक और वैचारिक ताकत का को दर्शाता है. 

बता दें कि 13 जून को इज़राइल ने ईरान पर अचानक और बिना किसी उकसावे के ज़बरदस्त हमला शुरू किया था, जिसमें 1,064 लोग मारे गए, जिनमें सैन्य अधिकारी, परमाणु वैज्ञानिक और आम नागरिक शामिल थे. इसके बाद अमेरिका ने भी इजरायल के समर्थन में ईरान पर हमला बोल दिया और तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी की. लेकिन ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर जोरदरा हमले किए. साथ ही कतर स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने को भी निशाना बनाया.

पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री जाम कमाल खान ने ईरान के उद्योग और व्यापार मंत्री मोहम्मद अताबक के साथ मीटिंग के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय आर्थिक रिश्तों को मजबूत करने की इच्छा भी जताई. उन्होंने संयुक्त आर्थिक आयोग, व्यापार और प्रतिनिधिमंडल के आदान-प्रदान के ज़रिये दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और ईरान, जो भौगोलिक रूप से नजदीक हैं, उन्हें व्यापारिक दृष्टिकोण से एक विस्तृत आर्थिक समूह की कल्पना करनी चाहिए जो तुर्की, मध्य एशिया और रूस तक फैले.

Trending news

;