Gaza News: इजरायल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नंगा हो चुका है. उसके सहयोगी देश जैसे फ्रांस, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया समेत यूरोपीयन देशों ने एक सामूहिक बयान जारी करके गाजा में इजरायली क्रूरता की निंदा की है. साथ ही गाजा में सीजफायर समेत मानवीय सहायता के लिए रास्ते खोलने की मांग की है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Gaza News: गाजा में इजरायली सेना पूरी दुनिया के नजरों के सामने मानवीय मूल्यों की हत्या कर रही है. पिछले 21 महीने से गाजा के लोगों को अनगिनत तरीके से इजरायली सेना ने प्रतारित किया है. इस दौरान इजरायली हमलों में 59 हजार से ज्यादा गाजावासियों की मौत हो चुकी है. इजरायल के अमानवीय चेहरा से पर्दा हट चुका है. अब इजरायल के सहयोगी देश खुलकर इजरायल के खिलाफ खड़े हो गए हैं. फ्रांस, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया, जापान समेत यूरोपीय देशों ने इजरायल के खिलाफ एक सामूहिक बयान जारी किया है. इस बयान में तत्काल सीजफायर की मांग की गई है. इसके अलावा गाजा में इजरायली क्रूरता की कड़े शब्दों में निंदा की गई है.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अकेला पड़ा इजरायल
दरअसल, बीते सोमवार को दो दर्जन से ज्यादा देशों ने गाजा में तुरंत जंग रोकने और सीजफायर करने का अह्वान किया है. गाजा में IDF की अमानवीय हरकत से इजरायल का रिश्ता दुनिया के अन्य देशों के साथ खराब होते जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इजरायल अकेला हो गया है. इसके बावजूद भी इजरायली सेना गाजा में हमले जारी रखा है.
दोनों पक्षों से की गई है ये खास मांग
यह बयान तब सामने आयी है, जब पिछले 21 महीने से गाजा में इजरायली बमबारी की वजह से 20 लाख से ज्यादा गाजावासियों के लिए भयावह मानवीय परिस्थितियाँ पैदा हो गई है. बयान में कहा गया है कि गाज़ा में लोगों की तकलीफ नई गहराई तक पहुँच गई है. यूरोपीय देशों ने गाजा की मौजूदा स्थिति पर इजरायल की निंदा की है. इसके साथ ही हामस के लड़ाकों से इजरायली बंधकों को रिहा करने की मांग की गई है. इन देशों ने अह्वान किया है कि गाजा में जरूरी मानवीय सहायता के लिए दोनों पक्ष बातचीत करें और मानवीय सहायता के लिए रास्ते खोलें.
किस स्थिति में है गाजा के लोग?
गाजा में इजरायल के जरिए पानी और भोजन जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए बच्चे सहित वहां के नागरिकों को सहायता पर निर्भर कर देने की निंदा की है. इसके साथ ही इजरायल के जरिए गाजा में अमानवीय हत्याओं की निंदा की है. बता दें कि गाजा में मानवीय सहायता लेने पहुंचे लोगों पर भी इजरायल रहम नहीं खाता और उनकी हत्या कर देता है. इजरायल के जरिए बनाए गए मानवीय सहायता स्थल पर अबतक 875 लोगों की मौत हो चुकी है.
इजरायल की हो रही निंदा
बयान में इज़राइली सरकार की सहायता वितरण मॉडल की निंदा की गई है. बयान में कहा गया है कि इजरायल का सहायता वितरण मॉडल खतरनाक है और इलाके में अस्थिरता को बढ़ावा देता है. इसके साथ ही यह मॉडल गाजावासियों को मानवीय सम्मान से वंचित करता है.
इजरायल करे इन कानूनों का पालन-अंतरराष्ट्रीय समुदाय
इसके साथ ही इन देशों ने कहा कि इज़राइली सरकार के जरिए गाजावासियों को जरूरी मानवीय सहायता देने से इनकार करना मंजूर नहीं है. उन्होंने इजरायली से अपील की है कि वह अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का पालन करें और अपने जिम्मेदारियों को निभाए.