मुहर्रम पर हिजबुल्ला की वार्निंग सहमा इजरायल; हम हुसैन के रास्ते पर हैं, सरेंडर मंजूर नहीं!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2828673

मुहर्रम पर हिजबुल्ला की वार्निंग सहमा इजरायल; हम हुसैन के रास्ते पर हैं, सरेंडर मंजूर नहीं!

Hezbollah Israel News: हिजबुल्लाह चीफ ने इजरायल के साथ सामान्यीकरण समझौते को अपमान बताया है. साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि हिजबुल्लाह किसी भी धमकी से डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह का रास्ता इमाम हुसैन की शिक्षाओं के आधार पर है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

मुहर्रम पर हिजबुल्ला की वार्निंग सहमा इजरायल; हम हुसैन के रास्ते पर हैं, सरेंडर मंजूर नहीं!

Hezbollah Israel News: मुहर्रम के मौके पर लेबनान में हिजबुल्लाह के सेक्रेटरी जनरल शेख नईम कासिम ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि लेबनानी लोग कभी भी इजरायल के सामने अपमान या आत्मसमर्पण स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि लेबनानी लोगों का रास्ता इमाम हुसैन के शिक्षाओं पर आधारित बलिदान और सम्मान का रहेगा. 

हिजबुल्लाह के महासचिव शेख कासिम ने रविवार 6 जुलाई को यह टिप्पणी अमेरिका और इजरायल के उस दबाव का जवाब था, जिसमें अमेरिका और इजरायल जरिये लेबनान पर यह दबाव डाला जा रहा था कि लबनान हिजबुल्लाह को डिसआर्म करें. यह दबाव बेरूत और तेल अवीव के बीच सामान्यीकरण समझौता करने से पहले बनाया जा रहा था. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमाम हुसैन की शहादत की सालगिरह, आशूरा के मौके पर एक भाषण के दौरान, शेख कासिम ने कहा कि हिजबुल्लाह इजरयाली शासन के साथ सामान्यीकरण को अपमान और अपमान का काम मानता है. उन्होंने कहा, "धमकियाँ हमें सरेंडर करने के लिए मजबूर नहीं करेंगी, और जब तक हमला जारी है, हमें अपनी स्थिति को नरम करने या अपने हथियार छोड़ने के लिए कहना मंजूर नहीं है."

हिजबुल्लाह के महासचिव शेख कासिम ने कहा कि हिजबुल्ला से रॉकेट को सौंपन देने के आह्वान से वह चकित थे. उन्होंने कहा कि रॉकेट हिजबुल्ला की रक्षात्मक क्षमता का आधार हैं. उन्होंने कहा कि अगर हिजबुल्ला प्रतिरोध नहीं करता तो इजरायल, लेबनान के शहर और गावों पर कब्जा कर लेता. उन्होंने पिछले साल हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच हुए सीजफायर समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि इजरयाल ने हजारों बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. 

उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि इजरायल को सीजफायर समझौते को लागू करना चाहिए, जिसका मतलब है लेबनान से इजरायल को हटना और अपनी आक्रामकता पर रोक लगाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा है कि इजरायल को कैदियों को रिहा करना चाहिए. 

Trending news

;